प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में निरंतर अभियान चलाता रहता है । प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़िंयों में चेकिंग अभियान चलाता रहता है।
आज वरिष्ठ मण्डल यातायात प्रबंधक (गुड्स)/कानपुर, मयंक राणा के सुपरविजन में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/कानपुर सेंट्रल एवं टिकट चेकिंग कर्मचारियों ने मिलकर चेकिंग अभियान चलाया गया । इस चेकिंग अभियान के दौरान 09 अनाधिकृत वेंडरों को खाद्य वस्तुओं का विक्रय करते हुए पकड़ा गया । अग्रिम करुवई के लिए पकड़े गए वेंडरो को रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द कर दिया गया ।
इस अभियान में कानपुर सेंट्रल पर गुजरने वाली गाड़ियों में खानपान व्यवस्थाओं एवं खानपान सामग्री को चेक किया गया । यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में मुख्यता खानपान सामाग्री पर ओवर चार्जिंग, टॉयलेट की साफ सफाई, स्वच्छ बेडशीट तथा इलेक्ट्रिक सुविधाओं का फॉर्म पर फीडबैक विवरण लेते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया गया ।
रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें ।
Anveshi India Bureau