जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सिविल लाइंस (डायट) प्रयागराज परिसर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज के सहयोग से वृहद रोजगार मेला आज लगा। यहां 16 कंपनियों एवं शिक्षक भर्ती कंसलटेंसी ने प्रतिभाग किया। 2297 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1072 अभ्यर्थियों को आफर लेटर प्रदान किया गया। ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल ने 66, भारत फाइनेसियल एंड इनक्लूजन लि. ने 65, डास्की स्टैलिन एजू. टेनिंग ने 75, गीगा कार्पसल ने 100, टेलिकाम सेक्टर स्किल काउंसिलिंग ने 80, डीालेन कंसल्टेंट प्रा.लि ने 50, महादेव हनुमान विजय प्लेसमेंट सर्विस ने 200, पिपुल मंत्रा ने 66, शिवएचआर सल्यूशन ने 50, जी4 एस स्क्योर साल्यूशन इंडिया लि. ने 35, इनोसोर्स सर्विस प्रा.लि. ने 61, एलआइसी आफ इंडिया ने 50, पेटीएम ने 74 अभ्यर्थियों को चयनित किया। इसके पूर्व डायट में राेजगार मेले का उद्घाटन महापौर गणेश केसरवानी ने किया। उन्होंने कहा कि युवा कौशल बढ़ाएं। उनकी प्रतिभा निश्चित रूप से राष्ट्र के विकास में सहायक होगी। इस तरह जो रोजगार मेले लग रहे हैं वह प्रगति की राह खोलने वाले हैं। डायट प्राचार्य व उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप ने कहा कि यह मेला बेरोजगारी दूर करने में सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि भावी शिक्षकों के लिए इस प्रकार का आयोजन पहली इतने बड़े स्तर पर हो रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी चंद्र प्रकाश ने कहा कि रोजगार मेले में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों का आना हमारे प्रयास को सार्थक सिद्ध करेगा। मेला प्रभारी डा. राजेश कुमार पांडेय ने निजी क्षेत्र में बढ़ते रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। डायट प्रवक्ता डा. अम्बालिका मिश्र ने महिलाओं की प्रतिभागिता को सराहा। इस दौरान डायट प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, निधि मिश्रा, प्रसून कुमार सिंह, अमित सिहं, पंकज यादव, कुलभूषण मौर्य आदि मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau