गंगा समग्र यमुना भाग प्रयाग की ओर से मंगलवार को हिन्दू नवसंवत्सर की वेला पर उच्च न्यायालय स्थित न्यायविद हनुमान मंदिर में विश्व कल्याण के लिए 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। न्यायविद हनुमान मंदिर पर हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम सायंकाल चार से पांच बजे तक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। यह कार्यक्रम गंगा समग्र यमुना भाग प्रयाग के भाग संयोजक और अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम
अजय सिंह की अगुवाई में आयोजित हुआ। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं ने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया। अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार महेश चंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि गंगा समग्र की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है।
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता शीतला प्रसाद गौड़ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने रहने चाहिए। इससे समाज में सकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है और साथ ही माहौल आध्यात्मिक बन जाता है। इस मौके पर अधिवक्ता अमित सिंह सेंगर, आलोक शर्मा, अशोक कुमार सिंह कलहंस, त्रिविक्रम सिंह, पूरण नाथ शुक्ला, मनीष द्विवेदी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, विनोद राय, त्रिवेणी शरण राय, अमरेंदु सिंह, हरदेव सिंह, राजेश शुक्ला, कमल देव पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau