यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा के दौरान सबसे संवेदनशील जिलों प्रयागराज, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, देवरिया, जौनपुर सहित दो दर्जन जिलों पर एसटीएफ, पुलिस और शिक्षा विभाग की नजर है।
यूपी बोर्ड परीक्षा के नवें दिन शनिवार को प्रयागराज जिले के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान 11 मोबाइल मिलने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर के लिए थाने पर तहरीर दी गयी है। प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों की जांच डीआईओएस के नौ दस्ते और यूपी बोर्ड मुख्यालय के एक दर्जन दस्ते अलग से कर रहे हैं।
शुक्रवार को दूसरी पाली में जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया कुशीनगर में आज सम्पन्न हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को केंद्र व्यवस्थापक द्वारा परीक्षा केंद्र से संकलन केंद्र ले जाते समय रास्ते में खो जाना बताया गया है। परिषद द्वारा कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को देखते हुए केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कार्रवाई और जनहित में सम्बन्धित केंद्र के परीक्षार्थियों की परीक्षा 12 मार्च को रिजर्व पेपर से पुनर्परीक्षा का निर्णय लिया गया है। उधर कुशीनगर के डीआईओएस की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक को पूछताछ के बाद एफआईआर करके जेल भेज दिया है।
प्रयागराज के डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि आज दोनों पालियों में सकुशल परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान नौ सचल दस्तों ने पहली पाली में 321 परीक्षा केंद्रों और दूसरी पाली में 334 परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान करीब सात हजार परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने यूपी बोर्ड मुख्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों पर बराबर निगाह रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रो पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी परीक्षा के दौरान मिल रही है परीक्षा के बाद जांच कराकर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और उनको डिबार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो फर्जी कक्ष निरीक्षक पकड़े जा रहे हैं और जिन केंद्र व्यवस्थापक की संलिप्तता पाई जा रही है उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है लेकिन शिक्षा विभाग भी सख्त कार्रवाई करेगा।
Anveshi India Bureau