Movies On India-China War: हाल ही में फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ का टीजर रिलीज किया गया। फिल्म में भारत-चाइना वॉर के समय की कहानी को दिखाया गया है। ‘120 बहादुर’ से पहले भी कई फिल्मों में भारत-चाइना वॉर की कहानी दिखाई गई है।
निर्माता-निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘120 बहादुर’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। ‘120 बहादुर’ की कहानी 1962 की भारत-चाइना युद्ध के दौरान रेजांग ला की असली बहादुरी से जुड़ी हुई है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया है। इस टीजर में दिखाया गया है कि कैसे 120 भारतीय सैनिक हजारों दुश्मनों के सामने मजबूती से खड़े रहे और इतिहास बना दिया। ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में फरहान अख्तर प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। ‘120 बहादुर’ से पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों में भारत-चाइना युद्ध की कहानी को दिखाया गया है। जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौनसी फिल्में शामिल हैं।