6 जनवरी 2025 को महाकुंभ मेला 2025 के अंतर्गत सेक्टर 1, लाल सड़क, परेड शिविर का भव्य उद्घघाटन माननीय महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी जी के कर कमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अनामिका चौधरी जी (भाजपा संगठन मंत्री), सेक्टर 1 मजिस्ट्रेट श्री लाल सिंह यादव, एवं वाइस चेयरमैन पूर्व कमिश्नर श्री आर. एस. वर्मा जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इसके अतिरिक्त श्री वी. के. श्रीवास्तव, प्रभारी रेलवे प्रकोष्ठ, ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी शुभकामनाएं दीं। सचिव संतोष कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा की समिति के चेयरमैन श्री कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशन में
शिविर का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव सहयोग प्रदान करना है। इस शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन, सुरक्षा, और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएंगी।इसी क्रम में महापौर श्री गणेश केसरवानी जी को समिति के वाइस चेयरमैन के रूप में सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर माननीय महापौर ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि
“जिला अपराध निरोधक समिति ने हमेशा समाज सेवा और जनसहयोग में अग्रणी भूमिका निभाई है। महाकुंभ के इस भव्य आयोजन में समिति का योगदान सराहनीय रहेगा।”
श्रीमती अनामिका चौधरी जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह शिविर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और सहायता का एक मजबूत केंद्र बनेगा।
सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री लाल सिंह यादव ने समिति और प्रशासन के समन्वय की सराहना की और इस सहयोग को मेले की सफलता के लिए आवश्यक बताया।
जिला अपराध निरोधक समिति, प्रयागराज से संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्रा, राजेश कुमार, अजीत कुमार सिंहा, श्री लक्ष्मीकांत मिश्रा, शोएब आलम, संदीप सोनी रोहित सिंह शिवम शुक्ला, प्रशांत सिंह विशाल श्रीवास्तव भावना त्रिपाठी प्रिया पाराशर, रामबाबू सिंह आनंद सिंह सुभाष जयसवाल सोमेश्वर शर्मा राम जी सोनी रमेश यादव, संजय उपाध्याय श्रवण, शिवकुमार शुक्ला , आर.ए.फारुकी शकील अहमद खाननिहाल अहमद, यासीन अहमद हलीम तनवीर लता उपाध्याय राम राज सिंह,मनोज कुशवाहा ,राकेश शर्मा आदि ने पदाधिकारियों के साथ बड़ी तत्परता से तैयारी किया एवं सैकड़ो स्वयंसेवकों ने इस उद्घाटन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
Anveshi India Bureau