Prayagraj News : गणतंत्र दिवस समारोह संगमनगरी में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपने शिविर के सामने ध्वजा रोहण किया। शिविर में गंगा तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया गया। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने भी ध्वजारोहण किया। शहर से लेकर संगम तक देशभक्ति का जोश दिखा।
प्रयागराज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिले माघ मेला क्षेत्र समेत सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण करके अमर शहीदों को याद किया गया। साथ ही सेना के शौर्य की सराहना की गई। माघ मेला क्षेत्र में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने त्रिवेणी मार्ग स्थित अपने शिविर के सामने ध्वजारोहण किया। बड़ी संख्या में साधु-संत और धर्माचार्यों की मौजूदगी में उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना योगदान देने वाले शहीदों को नमन किया। इस दौरान शंकराचार्य शिविर में गंगा तिरंगा महोत्सव का भी आयोजन किया गया।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ध्वजारोहण किया। साथ ही परेड की सलामी ली। उन्होंने देश की सेना के शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और आपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर दिया गया। देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। अज देश में कोई भूख से नहीं मर सकता। माघ मेले में प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी ध्वजारोहण किया। प्रयागराज मंडल उत्तर मध्य रेलवे ने भी 77वां गणतंत्र दिवस मनाया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 132 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। डीएसए ग्राउंड में उन्होंने आरपीएफ परेड की सलामी भी ली।
वायु सेना के पायलटों की जान बचाने वाले जांबाजों के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य। – फोटो : अमर उजाला।
प्रयागराज नगर निगम कार्यालय पर महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरार आपात लैंडिंग के दौरान वायुसेना के पायलटों की जान बचाने वाले पंकज सोनकर, लाल साहब यादव और आलोक यादव को अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद महापौर ने हाईकोर्ट चौराहे पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की नई प्रतिमा का अनावरण भी किया। माघ मेला क्षेत्र के नागेश्वरधाम में झंडा लहराया गया। खुल्दाबाद चौराहे पर विधायक शहर पश्चिमी और पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव, महाधिवक्ता कार्यालय पर महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया।
गणतंत्र दिवस पर आयोजित क्रॉस कंट्री रेस के पुरुष वर्ग में अजीत कुमार प्रथम, बसंत कुमार गोला द्वितीय और रिशु पाल तृतीय रहे। महिला वर्ग में यमुना बिंद प्रथम, पूजा पटेल द्वितीय और श्रेया पटेल तृतीय रहीं। क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से यह प्रतियोगिता सुबह आठ बजे चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर -3 से शुरू हुई।
Courtsyamarujala.com



