हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा मार्च में आयोजित होने वाली हिमाचल प्रदेश U15 राज्य फुटबॉल लीग में भाग लेने हेतु नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की U15 टीम प्रतिभाग करेगी I इसी प्रतियोगिता को देखते हुए आज 22 मार्च को ओपन चयन ट्रायल्स आयोजित किया गया जिसमे सहर के 28 फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया I
फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने खिलाड़ियों की शूटिंग, ड्रिब्लिंग, किकिंग तकनीक पर परीक्षण लिया I सभी खिलाड़ियों का आगामी ट्रायल्स २४ मार्च सोमवार को शाम चार बजे से होगा इसके अलावा भी इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल्स में शामिल हो सकते है।
Anveshi India Bureau