प्रयागराज सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) में आज, 23 जुलाई 2025 को सत्र 2025-26 के प्रवेश हेतु काउंसलिंग का दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दिन, यू.जी. (अंडरग्रेजुएट) जनरल रैंकिंग में 151 से 450 तक के छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था।
प्रवेश समिति के चेयरमैन एवं एडिशनल रजिस्ट्रार *प्रोफेसर सी. जॉन वेसली* ने जानकारी दी कि आज की काउंसलिंग में बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी रुचि दिखाई। छात्रों ने मुख्य रूप से कृषि (Agriculture), कंप्यूटर (Computer), नर्सिंग (Nursing) और अन्य महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उत्साह दिखाया।
प्रोफेसर वेसली ने बताया कि इस प्रक्रिया में 265 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया और 252 छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया।
रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ रानू प्रसाद ने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वही दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एग्रीविज़न) के तत्वावधान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), पूसा, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 9वें राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन के निमित्त आज एग्रीविज़न काशी प्रांत के कृषि विश्वविद्यालय शुआट्स में *पोस्टर विमोचन* कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर शुआट्स विश्वविद्यालय के प्रमुख पदाधिकारी और एग्रीविज़न के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से *असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रीतेश द्विवेदी, शुआट्स विश्वविद्यालय के **प्रति कुलपति (अकादमिक) प्रोफेसर जोनाथन ए. लाल, **प्रति कुलपति (एडमिनिस्ट्रेशन) प्रोफेसर विश्वरूप मेहरा, **प्रति कुलपति (पी.एम.डी.) प्रोफेसर डॉ. रितु दुबे, और **कुलसचिव प्रोफेसर रानू एल. प्रसाद* मौजूद थे।
Anveshi India Bureau