Monday, September 15, 2025
spot_img
HomePrayagraj35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के तृतीय दिवस में भी रहा काशी प्रान्त...

35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के तृतीय दिवस में भी रहा काशी प्रान्त का दबदबा

प्रयागराज l विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस की सम्पूर्ण प्रतियोगिताओं के समापन के बाद ज्वाला देवी सिविल लाइन्स परिसर में विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में इलाहबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति शम्भूनाथ श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि के रूप में ई० हर्षवर्धन बाजपेई, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० हरेश प्रताप सिंह एवं हेमचन्द जी व डॉ० राम मनोहर की विशेष उपस्थिति रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ आये हुए अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र के सम्मुख दीपार्चन एवं पुष्पार्चन से हुआ। तत्पश्चात संभाग निरीक्षक गोपाल तिवारी के द्वारा आये हुए अतिथियों का परिचय एवं सम्मान कराया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइन्स द्वारा कजरी नृत्य एवं ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर गंगापुरी के द्वारा लोक नृत्य तथा माधव ज्ञान केंद्र नैनी के द्वारा कृष्ण सुदामा प्रसंग (अरे द्वार पालों,…) प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर के द्वारा अत्यंत मनोहारी एवं मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति कालबेलिया नृत्य तथा ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइन्स की बहनों के द्वारा बिहारी लोक नृत्य के माध्यम से छठ पर्व की महिमा को दर्शाता हुआ (छठ गीत) एवं ज्वाला देवी ममफोर्डगंज की बहनों द्वारा प्रस्तुत पंजाबी गिद्दा नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया l सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में ज्वाला देवी सिविल लाइन्स की बहनों द्वारा वन्दे मातरम गाया गया।

कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन के छात्र मृत्युंजय शुक्ल एवं छात्रा अनन्या मिश्रा द्वारा किया गया l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई ने अपने उद्बोधन में कहा कि हाईस्कूल इंटरमीडिएट की शिक्षा तो हर विद्यालय में मिलती है किन्तु राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत एवं संस्कारयुक्त तथा बालक के सर्वागीण विकास की शिक्षा केवल विद्या भारती के विद्यालय में ही मिलती है। साथ ही उन्होनें कहा कि छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार विभिन्न प्रकार की शैक्षिक सुविधाएँ प्रदान कर रही हैं। कार्यक्रम के अंत में शलभ श्रीवास्तव ने आये हुए अथितियों का आभार ज्ञापन किया।

35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 09.10.2024 के तृतीय दिवस के अवसर पर प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक भैया-बहिनों की 3000 मी ,5000 मी तेज चाल,4×100 मी रिले दौड़, 4×400 मी रिले दौड़, 50 मी, 200 मी दौड़, 80 मी, 100 मी बाधा दौड़, गोला फेक, लंबी कूद, भाला फेंक, ऊंची कूद, बाधा दौड़, हैमर थ्रो, त्रिकूद, पोल वाल्ट जैसी शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं तरुण वर्ग की कुल 50 प्रतियोगिताए संपन्न हुई, ये सभी प्रतियोगिताएं दो पालियों में संपन्न हुई। इस खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चारों प्रान्तों (काशी प्रान्त, गोरक्ष प्रान्त, कानपुर प्रान्त एवं अवध प्रान्त) में काशी प्रान्त ने 51 गोल्ड, 26 सिल्वर तथा 15 कांस्य के साथ 92 पदक प्राप्त करते हुए कुल 385 अंकों के साथ अपना दबदबा कायम रखा। भैया बहनों के चारों वर्गों (शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण) की 30 प्रतियोगिताएं प्रथम पाली में संपन्न हुई, तत्पश्चात भोजनोपरान्त अपरान्ह 2:00 बजे से पुनः प्रतियोगिताएं प्रारंभ होकर सायं 5:00 बजे तक विभिन्न प्रकार की शेष 20 प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं के चारों वर्गों में (शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग) में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया/बहिनों को विद्या भारती के अधिकारी गण- क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद जी, क्षेत्रीय सह-संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर ,क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश कुमार सिंह, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिव्यकांत शुक्ल, चिंतामणि सिंह एवं महानगर के विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे, विक्रम बहादुर सिंह परिहार, युगल किशोर मिश्र, अजय कुमार मिश्र, इन्द्रजीत त्रिपाठी, दिनेश दुबे, सुरेश त्रिपाठी, मीना श्रीवास्तव, मीरा पाठक तथा वरिष्ठ अधिवक्ता के.एन. कुमार एवं महानगर के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्तागणों के द्वारा सम्मानित किया गया ।
आज की संपन्न हुई सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्नलिखित है –
क्रं. टीम गोल्ड सिल्वर कांस्य कुल अर्जित अंक
1 काशी नगरीय 51 26 15 92 385
2 कानपुर नगरीय 23 24 13 60 232
3 गोरक्ष नगरीय 17 23 26 66 199
4 अवध नगरीय 11 12 19 42 110
5 काशी ग्रामीण 06 11 12 29 84
6 अवध ग्रामीण 01 06 09 16 40
7 गोरक्ष ग्रामीण 01 05 11 17 31
8 कानपुर ग्रामीण 00 02 02 04 10

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments