प्रयागराज। इंडोनेशिया के कालीमंतन स्थित इस्लामी सांस्कृतिक केंद्र में जश्न-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विश्व कैलिग्राफी प्रदर्शनी में लगभग 36 देश के कलाकार शामिल हुए। प्रदर्शनी में प्रयागराज की कलाकार, खानम आर्ट गैलरी की निदेशक डॉ. जाहेदा खानम की ‘पावर ऑफ काबा’ पेंटिंग प्रतिभाग कर अपने देश और प्रयागराज का नाम रौशन किया। प्रदर्शनी के क्युरेटर गुजरात (भारत) के गौरी यूसुफ हुसैन ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य कैलिग्राफी कला के माध्यम से सांस्कृति के आदान-प्रदान के साथ छात्रों में कल्लिग्राफी के प्रति जागरूकता और रुचि को बढ़ाना है। इस प्रदर्शनी में डा. जाहिदा खानाम एवं गौरी युसूफ हुसैन की पटिंग्स के अलावा लगभग दो सौ स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की भागीदारी रही।
*’फ्लोरा फॉना’ निःशुल्क प्रदर्शनी 20 से
प्रयागराज। खानम आर्ट गैलरी में आठवीं फ्लोरा एंड फौना राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी आयोजित होने जा रही है। यह जानकारी खानम आर्ट गैलरी के मीडिया प्रभारी कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि 20 सितंबर होने वाली आठवीं फ्लोरा एंड फौना राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन निःशुल्क रखा गया है, जिसमें पूरे भारत के आर्टिस्ट 18 सितंबर 2024 तक अपनी एक पेंटिंग जमा कर सकते हैं।
Anveshi India Bureau