हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा मार्च में आयोजित होने वाली हिमाचल प्रदेश U15 राज्य फुटबॉल लीग में भाग लेने हेतु नॉर्दन फुटबॉल अकादमी की U15 टीम प्रतिभाग करेगी I इसी प्रतियोगिता को देखते हुए आज 24,मार्च को ओपन चयन ट्रायल्स आयोजित किया गया जिसमे सहर के 37 फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया I
फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने विभिन्न फुटबॉल तकनीक एवं गेम पर परीक्षण लिया I ट्रायल्स में चयनित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा 27 मार्च को किया जायेगा जिनका प्रशिक्षण शिविर 29 मार्च से प्रारम्भ होगा I
Anveshi India Bureau