Thursday, January 15, 2026
spot_img
HomePrayagrajराज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 18 मंडलों के 464...

राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 18 मंडलों के 464 युवाओं ने दिखाया कौशल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को आधुनिक, रोजगारपरक एवं वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल से सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित इंडिया स्किल्स कंपटीशन–2026 के तहत राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का सोमवार को लखनऊ में सफल शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रदेश के सभी 18 मंडलों से आए 464 युवाओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के पहले दिन लखनऊ स्थित 9 प्रमुख संस्थानों की 16 कार्यशालाओं में 6 विभिन्न स्किल्स के अंतर्गत प्रतिभागियों का ओरिएंटेशन आयोजित किया गया। इस दौरान संबंधित स्किल्स के विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को प्रतियोगिता के प्रारूप, वर्ल्ड स्किल्स मानकों, नवीन तकनीकों एवं आधुनिक मशीनों के उपयोग की जानकारी दी गई। व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों की तकनीकी दक्षता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य युवाओं को केवल प्रशिक्षण तक सीमित न रखते हुए उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाना है। राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता युवाओं की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ने का सशक्त माध्यम है।

कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी मूल्यांकन के लिए उद्योग प्रतिनिधियों सहित विशेष निर्णायक समितियों का गठन किया गया है। ये समितियां युवाओं की तकनीकी दक्षता, नवाचार और प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन करेंगी। उन्होंने बताया कि सभी संस्थानों में आयोजित गतिविधियों को लेकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

उन्होंने जानकारी दी कि मुख्य कौशल प्रतियोगिताएं 13 जनवरी 2026 को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होंगी। इनमें चयनित प्रतिभागी अगले चरण में भाग लेंगे, जिसके बाद प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली श्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन राष्ट्रीय स्तर तथा शंघाई (चीन) में आयोजित होने वाली विश्व कौशल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments