HomePrayagrajआर्य कन्या डिग्री कॉलेज की 56 छात्राओं को मिला टैबलेट
आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की 56 छात्राओं को मिला टैबलेट
आर्य कन्या डिग्री कॉलेज मुट्ठीगंज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टेबलेट वितरण महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने कालेज के सभागार में आज किया। उन्होंने कहा कि ऐसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आज के वक्त में छात्र, छात्राओं के लिए अत्यंत आवश्यक है और यह छात्राओं के शैक्षिक ज्ञान को और परिपक्व करेंगेl सत्र 2022-23 की 56 छात्राओं को यह टैबलेट प्रदान किए गए l कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए प्राचार्या प्रो अर्चना पाठक ने कहा कि यह टैबलेट आप सब की उन्नति में सहायक होगा। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन चीफ प्रॉक्टर डॉ रंजना त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर नीलांजना जैन ने किया । कार्यक्रम में निदेशक लॉ डॉ ममता गुप्ता तथा उप प्राचार्य प्रो इभा सि रोठिया समेत छात्राएं उपस्थित रहीं l

Anveshi India Bureau