दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन प्रयागराज इकाई के द्वारा 5 अगस्त सनातन धर्म की पुनर्प्रतिष्ठा दिवस के रूप में मुट्ठीगंज कार्यालय में मनाया गया इस अवसर मिशन के संरक्षक कुमार नारायण एवं भाजपा प्रवक्ता एवं मिशन के प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि 5 अगस्त राष्ट्र धर्म की महा विजय का प्रतीक दिवस है और स्वाभिमान, संकल्प और सनातन की पुनर्प्रतिष्ठा का दिन है
2019 में यही वो दिन था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 का अंत हुआ और जम्मू-कश्मीर को आतंक और अलगाववाद की बेड़ियों से मुक्ति मिली। इसके अलावा 2020 में इसी दिनांक को श्रीराम जन्मभूमि पर भूमिपूजन कर हजारों वर्षों का सनातनी संघर्ष विजय में बदला जहां अब भव्य रामलला का मंदिर गर्व से खड़ा है।
इस अवसर पार्षद किरन जायसवाल एवं भाजपा महानगर उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि
5 अगस्त अब सिर्फ तारीख नहीं, आस्था की जीत, राष्ट्र के स्वाभिमान और एक नए भारत के उदय का प्रतीक बन चुका है।
ये दिन हमें याद दिलाता है कि जब नेतृत्व में नीयत साफ हो और जनता का समर्थन हो, तो सदियों पुराने सपने भी साकार हो सकते हैं।
कार्यक्रम संयोजक अजय अग्रहरि रहे संचालन शत्रुघ्न जायसवाल ने किया। इस अवसर कमलेश केशरवानी, नीरज केसरवानी, किशन चंद्र जायसवाल, अभिलाष केसरवानी, राजेश शर्मा, पद्माकर श्रीवास्तव, पिंकी जायसवाल, रितेश कुमार, राजू जायसवाल, श्रेष्ठ चौरसिया, विकास चौरसिया, सुमित जायसवाल, अजय कुमार, गिरधारी लाल केशरवानी आदि मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau