प्रयागराज। जनपद स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित स्काउट/गाइड की त्रिदिवसीय रैली का समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आर एन विश्वकर्मा रहे।अतिथियों का स्वागत जिला सचिव कमलेश द्विवेदी व जिला नोडल डॉ. आकांक्षा केशरी ने पुष्पगुच्छ देखकर किया। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी एन सिंह ने रैली प्रतिभगिता की विशेषता को बताते हुए कहा कि विषय अध्यापन तो विषय अध्यापक करा देते हैं। लेकिन बच्चों में कौशल का विकास रैली के माध्यम से होता है। विगत कई वर्षों से जनपद में स्काउट,गाइड रैली का आयोजन न होने पर प्रतिवर्ष नियमित रैली कराने का भी निर्देश दिया। संयुक्त शिक्षा निदेशक से मंडलीय रैली कराने का निवेदन किया। आर एन विश्वकर्मा ने कहा स्काउटिंग आदर्श समाज व मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक है। इससे परोपकार एवं माननीय मूल्यों का विकास होता है। जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुमोदोपरांत परिणाम घोषित किया गया। तहसील सीनियर गाइड वर्ग में पब्लिक इंटर कॉलेज मोतिहा, स्काउट वर्ग में सीताराम सिंह इंटर कॉलेज बाबूगंज, जूनियर गाइड में बाला प्रसाद कुशवाहा इंटर कॉलेज,जूनियर स्काउट में विद्यावती यादव स्मारक महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज, नगर सीनियर गाइड में जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज, सीनियर स्काउट राजकीय इंटर कॉलेज, जूनियर गाइड क्रॉसवेट्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, जूनियर स्काउट केसर विद्यापीठ,विकास खंड के स्काउट और गाइड वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय थरवई, नगर बेसिक गाइड में एनी बेसेंट व प्राथमिक विद्यालय थरवई प्रथम रहा। सभी विजेता टीमों को संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक ने ट्रॉफी,मेडल व प्रतिभागी टीमों को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक एल बी मौर्य,अजय प्रताप सिंह,बीएस यादव,नीलम मिश्रा, शशि बाला चौधरी,ज्योति सिंह,संदीप सिंह राठौर,दिलीप दिवाकर,इरशाद अहमद,सुरेंद्र प्रताप सिंह,तीर्थराज पटेल, राजीव रंजन पटेल, बृजेश कुमार यादव व जनपद के समस्त नोडल उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau