बेसिक शिक्षा परिषद ने जिले के 703 शिक्षक, शिक्षिकाओं का तबादला स्वैच्छिक अंत: जनपदीय तबादला नीति से किया था। बीएसए देवव्रत सिंह तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं को अब कार्यमुक्त और कार्यभार संभालने के लिए लग गये है। बीएसए ने बताया कि दो, तीन दिन में तबादले वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त कर उनको नये विद्यालयों में कार्यभार सौंपा जा रहा है जिससे कि शिक्षण कार्य प्रभावित ना होने पाए। उधर, प्राथमिक विद्यालय जेठूपुर विकासखंड कौंधियारा में कार्यरत प्रधानाध्यापिका श्रीमती कल्पना का स्थानांतरण उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरवार ब्लॉक जसरा में हो गया है। वह आज कार्यमुक्त हो गयी। इस पर विद्यालय प्रांगण में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय का चार्ज संतोष चौधरी को सौंपा गया। विदाई समारोह में शिक्षक रामेंद्र भूषण शुक्ल, श्रीमती रिचा मोहिनी श्रीवास्तव , शिक्षामित्र संगीता शुक्ला सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
Anveshi India Bureau