प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) मुख्यालय, प्रयागराज के कर्मचारियों के लिए आयोजित एक सप्ताह का विशेष भ्रमण शिविर हाल ही में अंडमान–निकोबार द्वीपसमूह में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। महिला कर्मचारियों और यूनियन पदाधिकारियों सहित कुल 71 कर्मचारियों ने इस यात्रा में भाग लिया।
कर्मचारियों को देश की विविध सांस्कृतिक एवं भौगोलिक विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में प्रतिभागियों ने हवाई जहाज, पानी जहाज और बोट से सफर कर रोमांचक अनुभव प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने सेल्युलर जेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप (रॉस द्वीप), हैवलॉक (स्वराजद्वीप), ब्लैक स्टोन (कालापत्थर) बीच, एलिफेंटा बीच और राधानगर बीच जैसे प्रमुख स्थलों का अवलोकन किया।

प्रतिभागियों ने द्वीपसमूह की स्थानीय भाषा, जीवनशैली और संस्कृति को करीब से समझते हुए इसे एक सीख देने वाला और प्रेरणादायक अनुभव बताया। रेलवे कर्मियों के अनुसार ऐसे भ्रमण कार्यक्रम कार्यस्थल पर मनोबल बढ़ाने और नई ऊर्जा के साथ काम करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
इस यात्रा में सहायक कार्मिक अधिकारी जितेंद्र सिंह, श्रीमती प्रीति कुमारी, अपराजिता पटेल, रानी देवी, रामलाल मीना, विष्णु प्रसाद, रामशंकर, विकाश कुमार, मिथलेश कुमार, अरविंद कुमार पांडेय, सतीश पटेल, रामेश्वर मीना तथा पूरण मल मीना सहित अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
Anveshi India Bureau



