प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे, से आज 80 रेल सेवक सेवानिवृत्त हुए। इन सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों में से अवधेश बहादुर सिंह, चंद्रभान, जगराम प्रसाद मीणा, कमलेश कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार दत्ता, राजेश कुमार, सलीम अहमद, सूबेदार, रमेश कुमार, सुभाष चंद्र एवं वेदप्रकाश को सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए ‘एक्सीडेंट फ्री अवार्ड’ से सम्मानित किया गया । इस माह सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को कुल लगभग 33,40,08,234 रूपए का समापन भुगतान नियमानुसार डिजिटल माध्यम से किया गया।



प्रयागराज मंडल कार्यालय के मंडल सभागार में अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य, संजय सिंह एवं मण्डल कार्मिक अधिकारी, के एल जयसवाल द्वारा सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को समापन भुगतान से संबंधित समस्त प्रपत्रों के साथ स्मृति चिन्ह के रूप में गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मैडल सम्मान सहित सौंपा गया। मंडल कार्मिक अधिकारी श्री के. एल. जायसवाल द्वारा सेवानिवृत्ति के उपरांत कर्मचारियों को प्राप्त होने वाले भुगतान, मानार्थ पास, HRMS एवं UMID की सुविधाओं के विषय में जानकारी प्रदान किया गया I अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को रेल सेवा में उनके योगदान की सराहना करते हुए उनके आगामी पारिवारिक जीवन में स्वस्थ एवं सक्रिय रहने की कामना की | कार्मिक विभाग एवं लेखा विभाग की टीम ने अथक परिश्रम करते हुए इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
Anveshi India Bureau