Karan Johar Relationship Status:बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने हाल में ही अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर एक मजेदार पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने सिंगल होने को लेकर एक दिलचस्प बात कही है।
करण जौहर बॉलीवुड के बेहद सफल निर्माता-निर्देशक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार प्रेम कहानियों पर आधारित फिल्में बनाई हैं। हालांकि, उनकी अपनी लव लाइफ में लंबे समय से कुछ परिवर्तन नहीं हुआ है। हाल में ही उन्होंने अपने सिंगल स्टेटस को लेकर असंतुष्टी जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट साझा कर बताया कि वो कितने ज्यादा सिंगल हैं।
रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर साझा किया मजेदार पोस्ट
आज, रविवार को करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मैं अभी इतना सिंगल हूं कि मैं एक चट्टान पर खड़ा होकर चिल्लाऊं कि मैं आपसे प्यार करता हूं, तो जवाब में मेरी ही आवाज वापस आएगी कि मैं सिर्फ दोस्त बनना चाहता हूं।” दिलचस्प बात है कि करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के बीच प्रेम संबंध शुरु करने में मदद करते हैं, कौन किसको डेट कर रहा है, इसका राज खोलते हैं, लेकिन वह अपने लिए ही कोई पार्टनर नहीं ढूंढ पाते हैं।
दो बच्चों के पिता हैं करण जौहर
हालांकि, करण जौहर शादी-शुदा नहीं हैं, लेकिन वो दो बच्चे के पिता हैं। उन्होंने सेरोगेसी के जरिए दो बच्चों के पिता बने हैं, जिनमें एक लड़का और एक लड़की है। अपने बेटे का नाम उन्होंने अपने पिता यश जौहर के नाम पर यश ही रखा है। वहीं, बेटी का नाम उन्होंने अपनी मां हीरु के ऊपर रूही रखा है। करण अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हैं। हाल में ही दिवाली के मौके पर उन्होंने अपने दोनों बच्चों के साथ प्यारी तस्वीर साझा की थी।
कॉफी विद करण के दो दशक पूरे
बात करें करण जौहर के लोकप्रिय शो कॉफी विद करण की, तो हाल में उनका ये शो अपना दो दशक पूरा कर चुका है। करण ने बीते एक नवंबर को अपनी तस्वीर साझा करते हुए इस सफलता का जश्न मनाया था। उन्होंने इस मौके पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उनके सभी सीजन का संकलन था। इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, कॉफी विद करण के 20 साल, अनगिनत अनुमान और अनफिल्टर्ड वाइब्स। चौंका देने वाले खुलासे से लेकर अविस्मरणीय पलों तक, यह ग्लैमर और ड्रामा से भरा सफर रहा है! इसे हमेशा बनाए रखने के लिए धन्यवाद।”
करण जौहर की आगामी फिल्में
काम की बात करें तो करण जौहर फिलहाल धर्मा बैनर के तहत सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और धड़क 2 का निर्माण कर रहे हैं। बताते चलें कि हाल में ही उन्होंने अपने धर्मा प्रोडक्शन की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है, जिसे लेकर काफी ज्यादा चर्चा भी हुई।
Courtsy amarujala.com