मंगलवार देर रात हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से सोरांव से अपने घर बाकरगंज थाना थरवई जा रहे थे। गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों युवकों की मौके पर ही मौक हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
थरवई थाना क्षेत्र के बाकरगंज गांव के सामने हंडिया-कोखराज हाईवे पर मंगलवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि दोनों वाहन की टक्कर लगने के बाद दूर जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घटना की खबर परिजनों को दी।
थरवई थाना क्षेत्र के मलाकमय भैसाही गांव निवासी अमित कुमार विश्वकर्मा (35) गांव के ही दीपक कन्नौजिया पुत्र मुन्नीलाल के साथ सोरांव से बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। बाकरगंज गांव के सामने हाईवे पर रेलवे ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की दोनों छिटककर दूर जा गिरे। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची तो दोनों की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस की सूचना पर रोते-बिलखते परिजन पहुंच गए। अमित की शादी हो चुकी थी, जबकि दीपक अविवाहित था।
Courtsyamarujala.com