फिल्म एक्टिव प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (टीएफएपीए) ने मद्रास उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की है। इसमें राज्य और केंद्र सरकार से बड़ी मांग की गई है।
अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। हालांकि, बीते दिनों रिलीज हुईं बिग बजट साउथ फिल्मों का हाल बेहाल रहा। ‘कंगुवा’ और ‘इंडियन 2’ जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्में दर्शकों का दिल नहीं जीत पाईं और टिकट खिड़की पर संघर्ष करती देखी गईं। तमिल फिल्म एक्टिव प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (टीएफएपीए) ने इसका जिम्मेदार खराब रिव्यू को ठहराया। वहीं, अब टीएफएपीए ने मद्रास उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की है। इसमें राज्य और केंद्र सरकार से खास मांग की गई है।