Monday, July 7, 2025
spot_img
HomePrayagrajधूम धाम से मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस समारोह 

धूम धाम से मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस समारोह 

(प्रयागराज) 03 दिसंबर को पूरे विश्व में दिव्यांग दिवस के रूप मे मनाया जाता हैं। इस अवसर पर “सात्विक” संस्था के सहयोग से बचपन डे केयर सेंटर द्वारा आयोजित विश्व दिव्यांग दिवस समारोह बड़ी धूम धाम से राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास सी पी आई कैंपस, प्रयागराज में मनाया गया। इस रंगा रंग कार्यक्रम में सात्विक संस्था ने दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया। विश्व दिव्यांग दिवस प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है। वर्ष 1976 में संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा “विकलांगजनों के अंतरराष्ट्रीय वर्ष” के रूप में वर्ष 1981 को घोषित किया गया था। विकलांग दिवस, विकलांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समाज सभी क्षेत्रों में विकलांग लोगों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देना है। इसके अलावा राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के हर पहलू में विकलांग व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

 

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बचपन डे केयर सेंटर के छोटे – छोटे मासूम दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर और अदभुत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप जला कर लिया गया समारोह में बच्चों ने ग्रुप डांस, रंगोली, आर्ट और फैंसी ड्रेस, छू के पहचानो, सुई धागा आदि जैसी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी अपनी प्रस्तुती से सभी लोगों का दिल जीत लिया।

सात्विक संस्था के सचिव मोहम्मद अफ़ज़ल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय कुमार श्रीवास्तव उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज मंडल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अशोक कुमार गौतम जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रयागराज विशिष्ट अतिथि कोमिल द्विवेदी पिछड़ावर्ग विभाग अधिकारी को सात्विक संस्था के सचिव मोहम्मद अफजल ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों और सात्विक संस्था की शगुफ्ता असकारी, जय नारायण तिवारी, ने सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन समन्यवक चंद्रभान दिवेदी ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, छात्र, बचपन डे केयर सेंटर की सभी शिक्षक और सात्विक संस्था के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments