आयकर विभाग को शहर के फीनिक्स और सृजन अस्पताल मे करोड़ों की गड़बड़ी मिली है। अस्पपतालों की ओर से भारी अनियमितता की गई है। जांच दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। सूत्रों की मानें तो अभी जांच कई दिनों तक चल सकती है।
आयकर विभाग को शहर के फीनिक्स और सृजन अस्पताल मे करोड़ों की गड़बड़ी मिली है। अस्पपतालों की ओर से भारी अनियमितता की गई है। जांच दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। सूत्रों की मानें तो अभी जांच कई दिनों तक चल सकती है।
आयकर विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को फीनिक्स और सृजन हॉस्पिटल में छापा मार दिया था। टीमें अस्पतालों में हिस्सेदार व इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के अध्यक्ष डॉ. जेवी राय का घर-दफ्तर खंगाल रही हैं। दवा-खरीद बिक्री से जुड़े तमाम दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए हैं। करोड़ों की टैक्स चोरी की शिकायत पर यह जांच हो रही है।
वाराणसी में आयकर विभाग के अपर निदेशक (जांच) अतुल पांडेय और सहायक निदेशक आर ऐश्वर्या के नेतृत्व में 40 सदस्यीय टीम ने छानबीन कर रही है। एक टीम टैगोर टाउन स्थित फीनिक्स अस्पताल और दूसरी टीम सिविल लाइंस स्थित सृजन अस्पताल पहुंची। अस्पताल स्टाफ के मोबाइल फोन जमा कर लिए गए हैं।



