प्रयागराज।कायस्थ पाठशाला प्रयाग के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय सतीश चंद्र मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच खेला गया ।पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी गीता देवी रही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरव श्रीवास्तव उपाध्यक्ष खेल, श्याम बाबू गुप्ता,एवं प्रेम भूटानी, अनुकूल श्रीवास्तव,डॉ पवन पचौरी, रहे सभी का स्वागत आलोक श्रीवास्तव डॉक्टर बृजेश खरे एवं सुधांशु गुप्ता ने किया प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में टीमों से आग्रह किया की हार जीत प्रतियोगिता का नियम है लेकिन आपका खेल सुंदर झलकियां बनकर के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करें यही हम सब की इच्छा है। प्रतियोगिता का संचालन उमेश खरे, ,ने किया।
फाइनल मैच आर एस बी/एवं मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें पहले क्वार्टर में दोनों टीम 0/0 से बराबर थी लेकिन दूसरे क्वार्टर में 27 मिनट में आर एस बी की तरफ से अमित उपाध्याय ने पहला गोल करके अपनी टीम को एक जीरो की बढ़त दिला दी। तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ चौथे क्वार्टर में आर एस बी टीम की ही तरफ से मनीष यादव ने दूसरा गोल करके दो जीरो की बढ़त दिलाई । मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज की तरफ से कोई गोल नहीं हो सका अतः आर एस बी टीम 2/0 से विजेता रही प्रतियोगिता के निर्णायक अनितेश मौर्य और जमशेद रहे टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में अरसी परवीन, राहुल यादव रशीद अहमद नवीन शर्मा दिनेश कुमार भारती तथा सनी पांडे ऋषि का सहयोग सराहनी रहा।
Anveshi India Bureau