Saturday, July 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajबांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का अधिवक्ताओं ने किया विरोध

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का अधिवक्ताओं ने किया विरोध

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार को लेकर मंगलवार को प्रयागराज में भी जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। यहां उच्च न्यायालय के तमाम प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने आक्रोश रैली निकालते हुए बांग्लादेशियों का जमकर विरोध किया। हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं की आक्रोश रैली न्यायविद हनुमान मंदिर हाईकोर्ट से प्रारंभ होकर सुभाष चौराहा सिविल लाइंस तक निकाली गई। इस दौरान अधिवक्ता भारत माता की जय, जय श्री राम के जयकारे लगाते चल रहे थे। आक्रोश रैली के पश्चात अधिवक्ताओं की बड़ी सभा सुभाष चौराहा सिविल लाइंस में आयोजित हुई। नागरिक मंच प्रयागराज की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता ने कहा कि बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। नागरिकों पर हमले के साथ ही धार्मिक स्थलों प्राचीन मंदिरों को भी तोड़ा जा रहा है। उन्होंने सरकार से तत्काल मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की है। मुख्य स्थाई अधिवक्ता शीतला प्रसाद गौड़ शीतल ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक लोगों पर वहां की सरकार की शह पर उत्पीड़न किया जा रहा है। बांग्लादेश में जीवन जीने की स्वतंत्रता पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जिसके चलते हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा बहुत ही आवश्यक है। पूर्व शिक्षा अधिकारी दिव्य कांत शुक्ला ने कहा कि बांग्लादेशियों के खिलाफ सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा ने भी अपने विचार रखे।

 

मुख्य स्थाई अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही उत्पीड़न की घटनाएं बंद नहीं हुईं तो संपूर्ण समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन शुरू होगा। उन्होंने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर केंद्र सरकार से बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बनाकर उत्पीड़न की घटनाएं रोकने, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्वतंत्रता जांच कराने की मांग की है। आक्रोश रैली में अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता डॉ राज बिहारी लाल, मनोज कुमार सिंह, शीतल, शिव कुमार पाल, डॉ सुशील कुमार सिन्हा, घनश्याम अग्रहरि, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डा अवधेश चन्द्र श्रीवास्तव, देशदीपक श्रीवास्तव, विजय शंकर प्रसाद, रविशंकर पाण्डेय, हरिमोहन श्रीवास्तव, शिव प्रकाश दुबे, मनीष द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश अस्थाना, रंजन श्रीवास्तव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार निगम, हरिमोहन श्रीवास्तव, ओम आनंद, सत्य प्रकाश पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, शिखा दीक्षित, पुष्कर मिश्रा, सर्वेश सिंह श्रीकांत केसरवानी, मेवा लाल गुप्ता, अमित कुमार दुबे, प्रशांत सिंह सोम, विवेक कुमार पाल, विजय पुरी, दुर्गेश तिवारी, जी पी सिंह, मुनेश कुमार उपाध्याय, मानव चौरसिया, अखिलेश मिश्रा, अरविंद कुमार मिश्रा, ज्ञान प्रकाश अस्थाना, गुरू प्रसाद मिश्रा, उमेश द्विवेदी, सौरभ श्रीवास्तव, उत्पल निषाद, अवधेश शुक्ला, गिरीश शुक्ल, प्रेम शंकर प्रसाद, सुरेश वर्मा आदि रहे। सभा का संचालन अधिवक्ता अनिल कुमार पाण्डेय ने किया।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments