प्रयागराज।आज स्कूल में खाना बंट रहा है यह सुनकर शकुंतला का सात में पड़ने वाला बेटा अर्जुन अपनी मां से स्कूल जाने के लिए मचल उठता है। अकेले अर्जुन ही नहीं कौड़िहार- द्वितीय ब्लाक स्थित एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर प्रयागराज के आस-पास गांव के विद्यालय में पढ़ने आने वाले कक्षा छह से आठ तक के सभी छात्रों का यही हाल है। स्कूल में प्रतिदिन मिड डे मील बंटता है बच्चे समझते हैं कि आज कोई त्योहार है। कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब बच्चों को स्वयं लेकर मिड डे मील खिलाने स्कूल के कक्ष में पहुंचते हैं। जहां पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है और नब्बे फीसदी छात्रों को मिड डे मील खूब भाता है। मिड-डे मील दोपहर भोजन योजना को 90 प्रतिशत से भी अधिक लोग ‘पसंद करते हैं और इसमें मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता भी औसतन अच्छी है।बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है तथा बच्चों के स्कूल छोड़ने में कमी हुई है साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ा है।
Anveshi India Bureau