Wednesday, July 9, 2025
spot_img
HomePrayagrajफुटपाथ व्यापारियों ने कमर कसी नगर निगम के खिलाफ 

फुटपाथ व्यापारियों ने कमर कसी नगर निगम के खिलाफ 

फुटपाथ व्यापारी एकता समिति प्रयागराज के संरक्षक श्री विजय गुप्ता के अध्यक्षता में कटरा स्थित फुटपाथ व्यापारियों की बैठक हुई

अध्यक्षता करते हुए विजय गुप्ता ने कहा कि कलयुग के संघे शक्ति एकजुट रहो हो जाओ नहीं तो

मिट जाओगे कोई नाम लेने वाला भी नहीं रहेगा यह अफसर मदहोश है ना किसी का सुन रहे हैं ना किसी से डर रहे हैं

नगर निगम, प्रयागराज के द्वारा फुटपाथ व्यापारियों के उत्पीड़न एवं उजाडे जाने के विरोध में नगर निगम परिसर में हल्ला बोल घेराव ,दिनीक 17 दिसन्बर, 2024 दिन मंगलवार समय प्रातः 10 बजे से उपरिथत हो।

माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के द्वारा पटरी दुकानदारों को स्वानिधि योजना के तहत लोन देकर व्यापार बढ़ाने के लिये दिया जा रहा है वहीं प्रयागराज के अधिकारियों द्वारा पटरी दुकानों को हटाया जा रहा है. जबकि महाकुम्भ मेले में मध्यम एवं आर्थिक रूप से कमजोर स्नानार्थीं संगम स्नान करने लिये आयेंगे जो इन्हीं पटरी दुकानदारों से खरीदारी करेंगे नगर निगम एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा आए दिन पटरी दुकानेों की दुकान उजाड दिया जाता हैं या तों 1000. 2000 का चालान कर दिया जाता है।

अतिक्रमण के नाम पर उत्पीडन किया जाए तो वह पीएम सनिधि का लोन कहॉ से भरेगा

प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवनी ने कहा कि नगर निगम के द्वारा 18 जगह वेंडिंग जोन घोषित किया गया है जिसमें अभी तक

वेंडिंग जोन बनाया गया लेकिन आज तक किसी को भी वेंडिंग जोन में बसाया नहीं गया सब बनकर खालीं पड़ा है

महानगर अध्यक्ष विकास अग्रहरि एवं महामंत्री विमल गुप्ता ने कहा कि नगर निगम टाउन वॅडिंग कमेटी का चुनाव फिर से कराया जाए सिविल लाइंस एरिया को नो वेंडिंग जोन से हटाकर वेंडिंग जोन घोषित किया जाए

नगर निगम कुल लोग फर्जी टीवीसी सदस्य बन बसूल रहे हैँ पैसा दुकान दिलाने नाम पर ऐसे लोगों पर कायंवाही की जाए

बैठक में सर्व श्री विकास अग्रहरि, गनेश गुप्ता विमल गुप्ता, श्रीमती लीलावती पाण्डेय. कुलदीप चौरसिया. अभिलाष केसरवानी दिनेश कमलेश राजू धर्मेंद्र राजेश मोहम्मद इलियास कमल राजेंद्र आदि सैकड़ो में फुटपाथ व्यापारी उपस्थित रहे

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments