प्रयागराज। इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति की आपातकालीन बैठक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार चटर्जी के निवास स्थान कालिंदीपुरम में हुई जिसमें शहर के पुराने दुर्गा पूजा समितियां में से एक शाहगंज बारबारी की मुख्य संरक्षक डॉक्टर मोनिका बसु के शनिवार की रात को निधन के समाचार पर शोक सभा हुई।सभा में वक्ताओं ने डॉक्टर मोनिका बसु के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रखा ।समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार चटर्जी ने कहा की इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में बतौर विभाग अध्यक्ष के रूप में डॉ बसु के कार्य सराहनीय रहे हैं ।इसके साथ ही साथ शाहगंज दुर्गा पूजा बारबारी में विगत 40 वर्षों से उनका सहयोग अप्रतिम रहा है। जिस कारण यह बारबारी नई ऊंचाइयों को छू रही है।समिति के मंडल सचिव उत्तम कुमार बनर्जी ने बताया कि डॉक्टर मोनिका बसु का जाना समाज के लिए एक गहरा रिक्तस्थान छोड़ गया जिसकी भरपाई अब कठिन है । सभा में मुख्य रूप से नरेंद्र कुमार चटर्जी उत्तम कुमार बनर्जी,सुदीपा मित्रा, तमाल घोष ,प्रबोध मानस, भास्कर मुखर्जी ,आनंद गुप्ता,अनिल दुबे ,अनिल गुप्ता , मनीष कपूर,सतीश प्रजापति महेंद्र ,आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
Anveshi India Bureau