प्रयागराज। 300 से अधिक श्रद्धालुओं ने शिविर में बीपी शुगर नेत्र जांच से लिया लाभ।
रविवार को मुट्ठीगंज स्थित इलाहाबाद कालीबाड़ी में यूनाइटेड मेडिसिटी के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस शिविर में लोगो की लाइन देखने को मिला।शिविर में जनरल फिजिशियन के अलावा बीपी,शुगर ,तथा नेत्रों की भी जांच हुई तथा निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया।इस आयोजन में इलाहाबाद कालीबाड़ी मेंटेनेंस सोसायटी के नव निर्वाचित सदस्य विजय कृष्ण मजूमदार का योगदान सराहनीय रहा,जिन्होंने शिविर लगाने में योगदान दिया।
शिविर के अंत में सदस्यों द्वारा चिकित्सको की टीम को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में मंदिर समिति के अध्यक्ष दिलीप दत्ता,सचिव अनुपम मुखर्जी ,कोषाध्यक्ष गौतम कुमार बनर्जी,एडवोकेट, पूर्व उपाध्यक्ष अंजन चटर्जी,विजय कृष्ण मजूमदार, हर प्रसाद डे , असीम मुखर्जी,श्रीमती आभा डे,राम नाथ नियोगी,देवाशीष घोष,उत्तम कुमार बनर्जी ,प्रशांत देव,मिलन बनर्जी आदि सदस्य उपस्थित थे।
Anveshi India Bureau