नगर निगम के द्वारा फुटपाथ व्यापारियों का उत्पीड़न के खिलाफ फुटपाथ व्यापारी एकता समिति जिला प्रयागराज के संरक्षक विजय गुप्ता के नेतृत्व में चार टोली बनाई गई जो जगह-जगह जाकर जनसंपर्क किया पहले टोली का अगुवाई प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी एवं दूसरी टोली महानगर अध्यक्ष विकास अग्रहरि एवं महामंत्री विमल गुप्ता तीसरी टोली लीलावती पांडे चौथी टोली अभिलाष केसरवानी कुलदीप चौरसिया ने नैनी झूसी महेवा कीटगंज दारागंज बहराना चौक मीरगंज राजापुर कचहरी सिविल लाइन जनसंपर्क कर नगर निगम के खिलाफ हल्ला बोल 17 दिसंबर दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे नगर निगम सिविल लाइन घेराव का आवाहन किया है
Anveshi India Bureau