हाल ही में, एक पॉडकास्ट में अभिजीत ने कहा, 90 के दशक में वह कई गानों को लेकर निराश थे, उस समय उन्होंने कई गानों को गाने से मना कर दिया था। सिंगर ने कहा, ‘मैं बहुत ज्यादा चूजी हो गया था। मैं इस मामले में काफी सावधान हो गया था।”
गायक अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों सिंगर अभिजीत अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म बादशाह के मशहूर ट्रैक वो लड़की जो के एक प्रशंसक के बनाए गए मैशअप पर प्रतिक्रिया देने के बाद चर्चा में आए थे। अब हाल ही में, गायक ने बताया कि अब उनके बीच सुलह हो गई है। यही नहीं, सितारे शाहरुख खान को उनकी पीठ पीछे ‘हकला’ कहते थे।
अभिजीत ने किंग खान के लिए कही यह बात हाल ही में, शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट में अभिजीत ने कहा, 90 के दशक में वह कई गानों को लेकर निराश थे, उस समय उन्होंने कई गानों को गाने से मना कर दिया था। सिंगर ने कहा, ‘मैं बहुत ज्यादा चूजी हो गया था। मैं इस मामले में काफी सावधान हो गया था। मैंने फैसला कर लिया था कि मैं सिर्फ शाहरुख खान के लिए ही गाना गाऊंगा।
किंग खान को लोग कहते थे हकला
अभिजीत ने आगे कहा कि यह एक परेशानी बन गई थी क्योंकि लोग उन्हें पीछे हकला कहकर बुलाते थे। उन्होंने कहा, “जब मैं स्टेज से उतर रहा था, तो एक स्टार आगे आया और बोला, ‘ऐ! हकले के लिए गा रहा है न तू?’ दो लोगों ने एक साथ ऐसा कहा।”
सिंगिंग कार्यक्रमों में रखते हैं रुचि
सिंगर ने आगे कहा, “मैं चौंक गया! मुझे लगा कि वे शाहरुख से क्यों जल रहे हैं। मुझे मेरे गाने के लिए पुरस्कार मिला है। इसके बाद मैं पार्श्व गायन में रुचि खोता चला गया। मैं फिर अपने शो और सिंगिंग कार्यक्रमों में फोकस करने लगा था। मुझे इसी से खुशी मिलने लगी थी।”
इन हिट गानों को गा चुके हैं सिंगर
बता दें कि अभिजीत ने किंग खान की कई हिट फिल्मों में गाने दिए थे। इनमें ‘मैं हूं ना’ का ‘तुमने जो मैंने देखा’, ‘चलते-चलते’ का ‘तौबा तुम्हारे इशारे’, ‘यस बॉस’ का ‘चांद तारे’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का ‘जरा सा झूम लूं’ शामिल हैं।
Courtsy amarujala.com