Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomePrayagrajविश्व पटल पर पहली बार भारत के प्रयागराज में आयुष महाकुंभ 2025...

विश्व पटल पर पहली बार भारत के प्रयागराज में आयुष महाकुंभ 2025 का आयोजन

विश्व स्तर पर पहली बार प्रयागराज में आयुष क्षेत्र में सुप्रसिद्ध गैर सरकारी संगठन संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 2 से 6 जनवरी को एनसीजेडसीसी, प्रयागराज में ग्लोबल आयुष महाकुंभ या ग्लोबल आयुष एक्सपो 2025 का आयोजन हो रहा है।

संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ० अशोक कुमार द्विवेदी जी ने बताया कि, संस्था आयुष चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में 2013 से कार्य कर रही है जिसमें समस्त आयुष चिकित्सकों को सम्मानित करने, आयुष चिकित्सा जागरूकता तथा आयुष चिकित्सा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने किया जाता है; इसी क्रम में प्रयागराज की पावन धरती पर इस वर्ष महाकुंभ 2025 की भव्यता दिव्यता एवं गरिमा को बनाए रखने और आयुष चिकित्सा का परचम विश्व पटल पर लहराने के उद्देश्य से सोसाइटी ने आयुष महाकुंभ/ ग्लोबल आयुष एक्सपो आयोजित करने का विचार बनाया है। यह कार्यक्रम 2 से 6 जनवरी 2025 को अशोकनगर, सिविल लाइन्स, प्रयागराज स्थित “उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र” में हो रहा है, जिसमें 36 प्रकार के वर्गों में विभिन्न प्रकार की नेचुरोपैथिक/ होम्योपैथिक/आयुर्वेदिक एवं यूनानी दवाइयों के वितरण केन्द्र / विभिन्न फूड स्टॉल्स/ शिल्पकला/ गृह उद्योग/हस्तशिल्प एवं प्राकृतिक जड़ी – बूटियां से बने हुए उत्पाद प्राकृतिक चिकित्सा, योगा एवं अन्य सेवाओं से संबंधित सेवा केंद्र तथा साथ ही साथ निशुल्क ओपीडी का इंतजाम भी किया गया है। अनुमानित‌ लगभग 1 लाख से अधिक लोगों की निशुल्क ओपीडी में देश भर से आए हुए विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह, चिकित्सकीय परीक्षण एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा।

ग्लोबल आयुष महाकुंभ के शुभारंभ हेतु 2 जनवरी 2025 को माननीय आयुष मंत्री श्री दया शंकर मिश्र ‘दयालु’ जी एवं कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ जी तथा नगर महापौर श्री गणेश केसरवानी जी उपस्थित रहेंगे और प्रयाग महाकुंभ के साथ – साथ आयुष महाकुंभ का शुभारंभ अपने‌ कर-कमलों से करके, आयुष चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता का परचम पूरे देश में लहराने का आगाज करेंगे।

संस्था के परियोजना प्रबंधक डॉ• राहुल शुक्ल ‘साहिल’ ने बताया कि 04 और 05 जनवरी 2025 को आयुष महाकुंभ में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आयुष विशेषज्ञों का वैज्ञानिक सेमीनार भी आयोजित है जिसमें इंदौर मध्यप्रदेश के विश्वप्रसिद्ध होम्योपैथिक आयुष चिकित्सक, सीसीआरएच एवं वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य डॉ• अश्विनी कुमार द्विवेदी जी, मार्ब एनसीएच के मेम्बर डॉ• आनंद चतुर्वेदी जी वाराणसी, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं नेशनल फेडरेशन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के सचिव डॉ• आर• के• मिश्रा, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय उत्तराखंड के कुलपति डॉ• ए• के• त्रिपाठी, राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, वाराणसी, डॉ• बबीता सिंह, राजकीय यूनानी कालेज, प्रयागराज के प्रधानाचार्य डॉ• वसीम अहमद, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ• अनवर अहमद एवं शासकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल की प्रवक्ता डॉ• जरीना खातून, प्रयागराज के योगगुरु रमेश योगी एवं मथुरा के योगाचार्य आचार्य विजय इत्यादि बहुत से शोधार्थी और आयुष स्नातक कार्यक्रम में अपने वैज्ञानिक वक्तव्य एवं आयुष चिकित्सा सम्बन्धी व्याख्यान से चिकित्सकों, जनसामान्य एवं इन्टर्नशिप छात्रों को लाभान्वित करेंगे।

गौरतलब है कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन (AHMA) के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ• ओबैदुल्लाह हाशमी एवं एनआरआई होम्योपैथिक चिकित्सक (नागपुर, महाराष्ट्र) डॉ • कविता चंडक, पोलैंड की आयुर्वेद चिकित्सक डॉ० शिवानी सूद व डॉ० महेश सूद भी अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। राजस्थान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ• कमलेन्द्र त्यागी जी, रायबरेली के प्रसिद्ध शोधार्थी होम्यो चिकित्सक डॉ• प्रभात श्रीवास्तव, प्रयागराज के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ• एस• के• शुक्ला, बड़ोदरा, गुजरात के डॉ• आर• ए• पटेल एवं डॉ• एस•एन• मिश्रा जी, नेचुरोपैथिक चिकित्सक डॉ• मनोज श्रीवास्तव जी अपने वक्तव्य एवं आयुष चिकित्सा संबंधी वैज्ञानिक व्याख्यान से हम सबको लाभान्वित करेंगे।

संस्था के सचिव श्री श्रवण शुक्ला जी के नेतृत्व में परियोजना समन्वयक श्री आशीष हेमकर जी व उनकी टीम बिश्वदीप नाथ, सोमित भारतीय, रचना सोनकर, श्रेया मेहता, रीमा शुक्ला, तान्या सिंह, सरजीत गौतम, मिथिलेश विश्वकर्मा, तनुज शर्मा, डॉ• राजेश इस एक्सपो की तैयारी, पूरी लगन और परिश्रम से कर रहे हैं।

ग्लोबल आयुष एक्सपो के सांयकालीन सत्र में एसडब्लूएस आर्ट (SWS Arts) के डायरेक्टर साकिब सिद्दीकी के नेतृत्व में विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments