Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomePrayagrajबाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर ए आई एम...

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर ए आई एम आई एम का प्रदर्शन। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

प्रयागराज ।ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद के। नेतृत्व में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर भारत के गृह मंत्री के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक किए गए टिप्पणी को लेकर
पूरे प्रदेश में राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन जिला मुख्यालय पर प्रयागराज सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह को ज्ञापन सोपा । जैसा की भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा दिनांक 17.12.2024 दिन- मंगलवार समय- 19:45 बजे शीतकालीन सत्र-2024 संसद के राज्यसभा में अपने अभिभाषण के दौरान आदरणीय अमित शाह, गृहमंत्री भारत सरकार द्वारा एक वक्तव्य “अभी एक फैशन हो गया है- अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर; इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता” दिया गया जिसे देश ही नहीं विश्व ने भी देखा और सुना। गृहमंत्री साहब का यह वक्तव्य संसद की संवैधानिक मर्यादाओं, दायित्वों और अनुशासन के पूर्णता विपरीत है। संसद के राज्यसभा में यह वक्तव्य भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी का अपमान ही नहीं परिलक्षित करता अपितु बाबा साहब डा. अम्बेडकर जी के व्यक्तित्व, उनके संघर्षों और देश के प्रति असीम प्रगाढ़ प्रेम को भी अपमानित और तिरस्कृत करता है। यह वक्तव्य संसद की अस्मिता, अस्तित्व और गौरव को भी धूमिल करता है साथ ही इस देश के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं को आहत कर ठेस पहुंचता है।

अतः इस ज्ञापन के माध्यम से देश के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं के दृष्टिगत ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, उत्तर प्रदेश यह मांग करती है कि आदरणीय अमित शाह, गृहमंत्री भारत सरकार संसद के राज्यसभा में अपने दिए गए कथित वक्तव्य के लिए बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर क्षमा प्रार्थी होना स्वीकार करें अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दें। प्रदर्शन में ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मुजीबुररहमान
एडवोकेट, शौकत अली ,साबिर अमीर एडवोकेट ,इफ्तिखार अहमद मंदर, दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट,मुश्ताक अहमद, मोहम्मद जैद, रियाज उल हक चौधरी,अदीब अली, इसरार अहमद,उजैर अहमद, आदि लोग उपस्थित थे।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments