Saturday, July 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajMahakumbh : दक्षिण से जुड़ेगा उत्तर, तिरुवनंतपुरम और कन्याकुमारी से चलेगी महाकुंभ...

Mahakumbh : दक्षिण से जुड़ेगा उत्तर, तिरुवनंतपुरम और कन्याकुमारी से चलेगी महाकुंभ स्पेशल, समय सारिणी जारी

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ पर देश के सभी दिशाओं से संगमनगरी को जोड़ने वाली ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। दक्षिण भारत के तिरुवनंतपुर और कन्याकुमारी समेत अन्य प्रमुख स्थानों से प्रयागराज को जोड़ने के लिए मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे ने इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी है।

महाकुंभ का सिर्फ उत्तर भारत ही नहीं, दक्षिण भारत में भी खासा क्रेज है। इसी वजह से दक्षिण भारत के तीन प्रमुख शहरों से प्रयागराज के लिए महाकुंभ सपेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन ट्रेनों का संचालन केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (कोच्चुवेली), कन्याकुमारी एवं चेन्नई से होगा। इन शहरों से चलने वाली ट्रेनों की समय सारिणी भी रेलवे प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है। देश के दक्षिण छोर का आखिरी स्टेशन कन्याकुमारी से दो महाकुंभ मेला स्पेशल इस बार चलाई जा रही है।

इसका संचालन कन्याकुमारी से गया और कन्याकुमारी से बनारस के बीच वाया प्रयागराज छिवकी होगा। गाड़ी संख्या 06005 कन्याकुमारी से 06 और 20 जनवरी की रात 8.30 बजे चलकर चेेन्नई इगमोर, विजयवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर होते हुए 08 एवं 22 जनवरी की शाम 4.55-5.00 बजे प्रयागराज छिवकी एवं रात 1.30 बजे गया पहुंच जाएगी। इसी तरह गया से 06006 की रवानगी बृहस्पतिवार 09, 23 जनवरी की रात 11.55 बजे चलकर सुबह 8.45-8.50 बजे प्रयागराज छिवकी एवं रविवार सुबह 3.50 बजे कन्याकुमारी पहुंच जाएगी।

रेलवे ने इन ट्रेनों की जारी की समय सारिणी

इसी तरह तिरुवनंतपुरम (कोच्चुवेली) से गया के लिए वीकली महाकुंभ स्पेशल 06021 मंगलवार 07, 21 जनवरी और 04 फरवरी को दोपहर 2.00 बजे रवाना होगी। त्रिचूर, कोयंबटूर, विजयवाड़ा, बालाघाट के रास्ते बृहस्पतिवार की शाम 4.55-5.00 बजे प्रयागराज छिवकी और रात 1.30 बजे ट्रेन गया पहुंच जाएगी। वहीं गया से 06022 शुक्रवार 10, 24 जनवरी एवं 07 फरवरी की रात 11.55 बजे चलकर सुबह 8.45-8.50 बजे प्रयागराज छिवकी और सोमवार सुबह 10.15 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंच जाएगी। वहीं प्रयागराज छिवकी के रास्ते कन्याकुमारी से बनारस के लिए 06003 का संचालन सोमवार 17 फरवरी को एवं वापसी में 06004 का बनारस से बृहस्पतिवार 20 फरवरी को होगा।

प्रयागराज छिवकी के ही रास्ते चेन्नई से लखनऊ के गोमतीनगर के लिए 06001 की रवानगी बुधवार 08, 15, 22 जनवरी, 5, 19, 26 फरवरी को और वापसी में 06002 की रवानगी शनिवार 11, 18, 25 जनवरी, 8, 22 फरवरी को होगी। तिरुवनंतपुरम (कोच्चुवेली) से बनारस के लिए एक अन्य ट्रेन 06007 मंगलवार 18, 25 फरवरी और वापसी में 06008 बनारस से तिरुवनंतपुरम (कोच्चुवेली) के लिए शुक्रवार 21, 28 फरवरी को प्रयागराज छिवकी केे रास्तेे संचालित की जाएगी।

दक्षिण भारत से इन ट्रेनों का होना है संचालन

ट्रेन का नंबर एवं कहां से कहां तक : प्रयागराज छिवकी आगमन-प्रस्थान : संचालन तिथि

06007 तिरुवनंतपुरम (कोच्चुवेली)-बनारस : शाम 4.55-5.00 बजे : 20, 27 फरवरी

06008 बनारस -तिरुवनंतपुरम (कोच्चुवेली) : रात 9.25-9.30 बजे :21, 28 फरवरी

06003 कन्याकुमारी-बनारस : शाम 4.55-5.00 बजे :19 फरवरी

06004 बनारस-कन्याकुमारी : रात 9.25-9.30 बजे : 20 फरवरी

06001 चेन्नई-गोमतीनगर : रात 2.35-2.40 बजे : 10, 17, 24 जनवरी, 07, 21, 28 फरवरी

06002 गोमतीनगर-चेन्नई : दोपहर 2.15-2.20 बजे : 11, 18, 25 जनवरी, 08, 22 फरवरी

06021 तिरुवनंतपुरम (कोच्चुवेली)- गया : शाम 4.55-5.00 बजे : 09, 23 जनवरी, 06 फरवरी

06022 गया- तिरुवनंतपुरम (कोच्चुवेली) : सुबह 8.45-8.50 बजेे : 11, 25 जनवरी, 08 फरवरी

06005 कन्याकुमारी-गया : शाम 4.55-5.00 बजे : 08, 22 जनवरी

06006 गया-कन्याकुमारी : सुबह 8.45-8.50 बजे : 10, 24 जनवरी

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments