Wednesday, July 2, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshmaha kumbh prayagrajमहाकुंभ: किन्नर अखाड़ा हरियाली के लिए 11 लाख पौधे करेगा वितरित

महाकुंभ: किन्नर अखाड़ा हरियाली के लिए 11 लाख पौधे करेगा वितरित

किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज प्रयागराज महाकुंभ से पर्यावरण का नया संदेश समाज को देने जा रहे हैं। वह पर्यावरण संरक्षण के लिए महाकुंभ के दौरान स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं में 11 लाख पौधों का वितरण करेंगे जिससे कि लोगों का झुकाव और लगाव पर्यावरण से हो और लोग पर्यावरण को बेहतर बनाएं। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान पीपल, बरगद, जामुन, आम, अमरूद, नीम, पाकड़ सहित अन्य पौधे स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।

किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा, तभी पर्यावरण संरक्षित हो सकेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमारे, आपके लिए और समाज के लिए पर्यावरण संरक्षण सबसे जरूरी है।

किन्नर अखाड़ा का शिविर महाकुंभ के सेक्टर -16 के संगम लोवर पूर्वी पटरी पर लग रहा है। शिविर में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी सहित करीब 200 जगदगुरू ,महामंडलेश्वर, मण्डलेश्वर, महंत, पीठाधीश्वर, श्रीमहंत सहित अन्य पदाधिकारी महाकुंभ के दौरान रहेंगे। इस दौरान शिविर में पूजन, हवन, भण्डारा, सामाजिक जागरूकता, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम होगा। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने बताया कि सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व और आस्था का केंद्र बिन्दु महाकुंभ मेला है ऐसे में सभी सनातन धर्मियों को महाकुंभ मेला में जरूर आना चाहिए और गंगा, संगम स्नान कर अक्षय पुण्य प्राप्त करना चाहिए।

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती, जगद्गुरु शंकराचार्य देवतीर्थ स्वामी अद्मोक्षजानंद महराज, जगद्गुरु स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य जी महराज श्रृंगवेरपुर धाम, जगद्गुरु गर्गाचार्य मुचकुन्द पीठाधीश्वर स्वामी महेन्द्रानंद गिरि महराज जूनागढ़, जगद्गुरु स्वामी भुवनेश्वरी नंद गिरी पटियाला, बड़ी संगत सीतापुर के खैराबाद के महंत बजरंग मुनि उदासीन सहित अन्य संतों ने किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज के पर्यावरण संरक्षण की पहल का स्वागत किया है। जगद्गुरु स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य जी महराज का कहना है कि किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर की सराहनीय पहल है, इसी तरह से सभी संत और संस्था को समाज के लिए कार्य करना चाहिए। अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने कहा कि समाज सेवा पर सभी को जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में धर्म के साथ समाज सेवा का संकल्प लेना चाहिए।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments