Saturday, December 21, 2024
spot_img
HomeEntertainmentSaif Ali Khan: सैफ अली खान ने सड़क पर ही शुरू कर...

Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने सड़क पर ही शुरू कर दी थी धुआंधार मारपीट, लड़ाई के बाद हुआ हैरान करने वाला वाकया

अभिनेता सैफ अली खान से जुड़ा एक दिलचस्प और हैरान करने वाला किस्सा सामने आया है। सैफ ने एक बार बीच सड़क पर ही मारपीट शुरू कर दी थी, लेकिन इस लड़ाई का अंत आपको हैरानी में डाल देगा।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से जुड़ा एक हैरान करने वाला किस्सा सामने आया है। 90 के दशक के अभिनेता कमल सदाना ने यह वाकया सुनाया। कमल ने कहा कि ये तब की बात है, जब वह सैफ के साथ खूब पार्टी किया करते थे। एक साक्षात्कार में उन्होंने उन दिनों को याद करते हुए सैफ की सड़क पर हुई मारपीट की घटना को साझा किया।

बीच सड़क पर शुरू कर दी लड़ाई

अभिनेता ने बताया कि किस तरह से सैफ एक अनजान आदमी से बीच सड़क पर भिड़ गए थे। हालांकि, इस लड़ाई का अंत बड़ा हास्यास्पद रहा। कमल ने कहा कि वे, सैफ और अमृता कहीं से वापस लौट रहे थे, सैफ कार चला रहे थे। तभी एक कार पीछे से आई और सैफ की कार को कट मारते हुए आगे निकल गई। कार चालक ने सैफ की ओर अपने हाथों से कुछ इशारा किया।

इसके बाद सैफ और उस आदमी ने अपनी कार बीच सड़क पर लगा दी। दोनों अपनी कार से नीचे उतरे और मारपीट शुरू कर दी। मैं और अमृता कार की बोनट पर बैठकर ये सब देख रहे थे।

लड़ाई के बाद जोर-जोर से हंसने लगे सैफ

कमल आगे कहते हैं कि जब दोनों ने एक-दूसरे को पीट लिया तो लड़ाई खत्म हुई और वो दोनों जोर-जोर से हंसने लगे। लड़ाई के बाद वे हॉस्पिटल गए और टेटनस की सुई ली।

कमल और सैफ की दोस्ती में क्यों आई खटास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल और सैफ की दोस्ती में दरार तब आई जब कमल ने अपनी डेब्यू फिल्म में सैफ की जगह ले ली। फिल्म ‘बेखुदी’ में पहले सैफ को काम मिला था, लेकिन कुछ दिनों की शूटिंग के बाद डायरेक्टर ने सैफ की जगह कमल को ले लिया। कमल कहते हैं कि सैफ की बहन सबा आज भी उन्हें हर साल राखी बांधती हैं।

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments