बताया जा रहा है कि www.yatradham.org नामक फर्जी वेबसाइट से महाकुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधाओं और होटल, काॅटेज, स्नान आदि की बुकिंग के नाम पर ठगने का प्रयास किया जा रहा है।
महाकुंभ मेले में होटल, टेंट और कॉटेज की बुकिंग के नाम पर लगातार फर्जी वेबसाइट से ठगी का प्रयास किया जा रहा है। अब एक और फर्जी वेबसाइट मिलने पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।
मुख्य व्यवस्था अधिकारी डीपी सिंह ने पुलिस को बताया कि महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए ठहरने आदि सुविधाओं को लेकर विभाग की ओर आधिकारिक रूप से बुकिंग के लिए कई वेबसाइट को अधिकृत किया गया है।