प्रयागराज। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश (FSSAI) नई दिल्ली द्वारा जिला प्रशासन सिविल डिफेंस,एनसीसी,स्काउट और गाइड,स्ट्रीट वेन्डर्स समाज सेवियों के साथ शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क से वॉकाथॉन रैली को जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी विनोद कुमार सिंह की उपस्थिती में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।लघु व्यापारियो छात्र छात्राएं हाथों में बैनर लिए हिंदू हॉस्टल चौराहा,मनमोहन पार्क होते हुए जिला पंचायत प्रांगण में रैली समाप्त हुयी। वहां उपस्थित जनमानस ने नमक तेल चीनी थोड़ा कम लेने की शपथ ली। रैली का मकसद लोगों को मोटे अनाज का पौष्टिक शुद्ध खान पान के प्रति जागरूक करना था।रैली में सिविल डिफेन्स के राकेश कुमार तिवारी स्ट्रीट वेन्डर एशोशिएशन के रवि शंकर द्विवेदी व्यापर मण्डल के पदाधिकारी व राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सेंट एंथोनी कन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज, सीएबी इंटर कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज, डीपी गर्ल्स के एनसीसी कैडेट व भारत स्काउट/गाइड के छात्र छात्राओं उत्साह पूर्वक नारे लगाते हुए रैली को सफल बनाया। रहे। इस मौके पर सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त कमलेश द्विवेदी, मंडलीय खेल सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव, हसबीन अहमद,विजया सिंह,इरशाद अहमद, आकांक्षा केसरी,सोनिका ग्रोवर, इत्यादि जन उपस्थित रहे। इस मौके पर खाद्य उपायुक्त शुशील कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियो का आभार प्रकट किया ।
Anveshi India Bureau