Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajमहाकुंभ मेला के दौरान उत्तर मध्य रेलवे ने स्टेशनों पर निरंतर एवं...

महाकुंभ मेला के दौरान उत्तर मध्य रेलवे ने स्टेशनों पर निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु उठाये महत्वपूर्ण कदम 

महाकुंभ मेला 2025, जो विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक है, करोड़ों श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की संभावना है। गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर आयोजित होने वाला यह मेला न केवल धार्मिक महत्व का है, बल्कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है ।
भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस संदर्भ में, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशनों, अस्थायी शिविरों और मेले के आयोजन स्थल पर निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं । इस क्रम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु कुम्भ मेला से सम्बंधित महत्वपूर्ण स्थानों जैसे प्रयागराज, सुबेदारगंज, प्रयागराज छिवकी, नैनी, विन्ध्याचल, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूट धाम कर्वी इत्यादि स्थानों पर रेगुलर सप्लाई के साथ साथ ओ एच ई  (Over Head Electrification) द्वारा ऑक्ज़ीलरी ट्रॉन्सफार्मर को दी जा रही निर्बाध विद्युत आपूर्ति को भी विस्तारित करते हुए दिया गया है जिससे इन स्थानों पर हमेशा विद्युत आपूर्ति बनी रहेगी |
इसके अतिरिक्तनिर्बाध प्रकाश व्यवस्था और बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए-
स्टेशन प्लेटफॉर्म एवं परिसर में 3000 नग रिचार्जेबल ट्यूबलाइट की व्यवस्था की गई है उपरोक्त व्यवस्था को बनाये रखने हेतु सभी स्थानों पर 20 नग ऑक्ज़ीलरी ट्रॉन्सफार्मर लगाए गए स्टेशनों पर 16 नग अतिरिक्त डीजल जनरेटर (डी.जी.) सेट सेवा देने हेतु लगाए गए 14 नग यू पी एस ( Uninterruptible Power Supply) लगाये गए है|
उपरोक्त  व्यवस्थाएं इमरजेंसी परिस्थिति में कार्य करेगी जिससे स्टेशनों पर अँधेरा नहीं होगा एवं यात्रियों का सामान्य रूप से आवागमन बाधित नहीं होगा | किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विद्युत आपूर्ति के सभी महत्वपूर्ण केन्द्रों को चोबीसो घंटो के लिए रेलवे कर्मचारी लगाये गए है, जो कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु निरंतर अपनी पैनी नज़र रखेंगे | स्टेशन पर पैदल पुलों एवं सीढियों पर विदुत आपूर्ति हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है।
यात्रियों को विद्युत आघात से सुरक्षा प्रदान के लिए 934 नग अर्थिंग की जांच की गई  जो एक सुरक्षा कवच प्रदान करेगा, इसके अतिरिक्त 374 स्थानों  पर अर्थिंग की थर्मो विजन कैमरा से जांच की गई है स्टेशनों पर 866 नग आर सी बी ओ (Residual Current Circuit Breaker with Overcurrent Protection) लगाये गए है। ये यात्री द्वारा विद्युत आपूर्ति उपकरणों को टच करने की अवस्था में तुरंत ही विद्युत आपूर्ति को बंद कर देगा एवं यात्रियों को विद्युत आघात से सुरक्षा प्रदान करेगा।
सुरक्षा के साथ विद्युत् आपूर्ति निरंतर जारी रह सके इसके लिए विद्युत सामान्य विभाग द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु विगत कई महीनो से एक ड्राइव चला कर हर एक विद्युत आपूर्ति बिन्दुओ को चिह्नित कर उनके सेफ्टी को जांचा परखा गया है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके |
जैसे-जैसे मेला नजदीक आ रहा है , विद्युत सामान्य विभाग की टीम दिन-रात कार्य कर रही है, ताकि श्रद्धालुओं का आध्यात्मिक अनुभव उनकी यात्रा के अनुभव के समान सहज, सरल और निर्बाध हो। भारतीय रेलवे एक बार फिर अपने महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते हुए महाकुंभ मेला 2025 के इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
Anveshi India Bureau
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments