नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के तत्वाधान में आज नॉर्दन प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-15 वर्ग में फ्रेंड्स यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने एक रोमांचक मुक़ाबलेव में गोल्डन हॉक्स को 3-2 से हराकर पूर्ण अंक प्राप्त किया I
आयोजन सचिव फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा के मैदान में खेला गए इस मैच में फ्रेंड्स यूनाइटेड के अयान अहमद ने दो जबकि आशुतोष द्विवेदी ने उत्कर्ष के पास पर एक गोल किया i मध्यांतर तक विजेता टीम एक गोल से आगे थी I
आयोजन सचिव फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अयान अहमद को दिया I
Anveshi India Bureau