डीएसए ग्राउंड रेल पुल के पास मंगलवार रात 10 बजे के करीब चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि आग फैलने से पहले ही इसमें सवार चार युवक बाहर निकल गए। सूचना पर पुलिस व फायरब्रिगेड पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
डीएसए ग्राउंड रेल पुल के पास मंगलवार रात 10 बजे के करीब चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि आग फैलने से पहले ही इसमें सवार चार युवक बाहर निकल गए। सूचना पर पुलिस व फायरब्रिगेड पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। खुल्दाबाद प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि कार सवार युवक सिविल लाइंस से मिनहाजपुर करेली जा रहे थे। जांच की जा रही है।
Courtsyamarujala.com