Sunday, July 6, 2025
spot_img
HomePrayagrajभागवत प्रेम भक्ति की पाठशाला है ( डॉ अनिरुद्ध जी महाराज)

भागवत प्रेम भक्ति की पाठशाला है ( डॉ अनिरुद्ध जी महाराज)

श्री दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन एवं दिव्य श्री राधा सखी मंडल प्रयागराज के द्वारा आयोजित मुंशी राम प्रसाद की बगिया मुट्ठीगंज में श्री मद्भागवत कथा के षष्ठम दिवस पर प्रखर राष्ट्र चिंतक डॉक्टर अनिरुद्ध ने कथा का अमृत रसपान कराते हुए कहा कि रासपंचाध्यायी भागवत की आत्मा है और गोपाल और गोपियों की वासना मुक्त प्रेम की पाठशाला है और भगवान को सिर्फ प्रेम से ही जीता जा सकता है क्योंकि गोविंद को अहंकार नहीं भाता है और कहा कि पाप भगवान की कथा समाप्त कर देती है लेकिन हृदय का ताप तो भगवान की प्रेम की भक्ति से ही होता है।

इस अवसर श्री कृष्ण एवं माता रूक्मिणी का विवाहोत्सव मनाया गया और विवाह की झांकी की प्रस्तुति की गई और आगे कंस वध की कथा का वर्णन किया ।

इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर मुरारी लाल अग्रवाल, डॉक्टर मलयज शर्मा ने आरती किया

कथा का संचालन राजेश केसरवानी ने किया और कथा की मुख्य यजमान रेखा शिव बाबू त्रिपाठी रहे

कथा के मुख्य आरती में कुमार नारायण, राजेश केसरवानी, प्यारे लाल जायसवाल अभिलाष केसरवानी, कमलेश केशरवानी,सीता जायसवाल,उषा केसरवानी, कुसुम केसरवानी, प्रीति गुप्ता, शत्रुघ्न जायसवाल आदि सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments