आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर महाकुंभ को टारगेट करने की धमकी दे रखी है। खुफिया इनपुट भी हैं कि आतंकी दहशत फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां कोई लापरवाही नहीं बरत रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 और गणतंत्र दिवस के अलावा प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर देशभर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। इसी को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और 11 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस अफसरों की मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान तय किया गया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ के लिए आने वाली सभी ट्रेनों की सघन तलाशी ली जाएगी। ताकि देश विरोधी ताकतें किसी तरह की गड़बड़ी में कामयाब नहीं हो सकें। इसे देखते हुए राजधानी दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज समेत यूपी के अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
दरअसल, आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर महाकुंभ को टारगेट करने की धमकी दे रखी है। खुफिया इनपुट भी हैं कि आतंकी दहशत फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। राजधानी दिल्ली से 32 स्पेशल और 21 अनारक्षित ट्रेनें महाकुंभ के दौरान चलेंगी। ऐसे में बैठक में अफसरों का कहना था कि, आतंकी ट्रेनों को टारगेट कर सकते हैं। इसलिए हर ट्रेन को अच्छी तरह से चेक किया जाए। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के खास इंतजाम हो, ताकि आतंकी मंसूबे कामयाब नहीं हो सकें। सभी राज्यों ने महाकुंभ को लेकर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का भरोसा दिया।
रेलवे अधिकारियों ने अमर उजाला से चर्चा में कहा कि, महाकुंभ के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा है। न केवल प्रयागराज, बल्कि आसपास के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं। रेलवे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में लगातार चेकिंग की जा रही है। जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के जवान रेलवे ट्रैक पर भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों के साथ ही अतिरिक्त फोर्स भी बढ़ा दी गई है। इसमें यूपी होमगार्ड के जवानों के साथ ही पीएससी बटालियन भी शामिल हैं। जीआरपी और आरपीएफ के जवान लगातार रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, ट्रेनों और सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि,रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की चैकिंग के अलावा रेलवे ट्रैक पर भी आरपीएफ और जीआरपी के जवान गश्त कर रहे हैं। इतना ही नहीं आरपीएफ और जीआरपी के जवान ट्रेन में सफर कर रहे लोगों से लगातार यात्रा के दौरान सतर्क रहने की अपील भी कर रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में रेलवे से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियां विशेष सतर्कता बरत रही हैं।
बुधवार को राजधानी दिल्ली में पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई इस इंटरेस्ट कोआर्डिनेशन मीटिंग में दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के पुलिस अफसरों ने भाग लिया। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने भी शिरकत की। इसके अलावा इस बैठक में संबंधित जोन के रेलवे के बड़े अफसर भी मौजूद थे। इसके अलावा बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर भी चर्चा हुई।
प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर पार्सल लोडिंग पर रोक
महाकुंभ मेला-2025 की सुरक्षा के मद्देनजर कई कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी जंक्शन और सूबेदारगंज स्टेशन से आरंभ होने वाली और अन्य डिवीजनों से शुरू होकर इन स्टेशनों से होकर गुजरने वाली और रुकने वाली गाड़ियों में पार्सल पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इस दौरान बोनाफाइड लगेज, समाचार पत्रों-पत्रिकाओं एवं पेरिसेबल आइटम की लोडिंग ही होगी। किसी भी प्रकार के पार्सल को कहीं नहीं भेजा जाएगा। ऐसा महाकुंभ की सुरक्षा की वजह से किया गया है। पार्सल के जरिये साजिश की जा सकती है। लोडिंग और अनलोडिंग पर 10 जनवरी से एक मार्च तक प्रतिबंध लगाया गया है। यात्रियों के सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी जंक्शन एवं सूबेदारगंज स्टेशनों पर समस्त प्रकार के लीज पार्सल यातायात की लोडिंग और अनलोडिंग प्रतिबंध रहेगी ।
Courtsyamarujala.com