Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagraj"सफलता की यात्रा" (द बायोग्राफी ऑफ डॉ. ए.के. द्विवेदी) पुस्तक का विमोचन...

“सफलता की यात्रा” (द बायोग्राफी ऑफ डॉ. ए.के. द्विवेदी) पुस्तक का विमोचन हुआ  

विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत के प्रधान कार्यालय राजरूपपुर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राहुल शुक्ल “साहिल” द्वारा लिखित पुस्तक “सफलता की यात्रा” (द बायोग्राफी ऑफ डॉ. ए.के. द्विवेदी) पुस्तक का विमोचन हुआ

 

प्रयागराज: विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत के प्रधान कार्यालय राजरूपपुर में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर शनिवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राहुल शुक्ल “साहिल” द्वारा लिखित पुस्तक “सफलता की यात्रा” (द बायोग्राफी ऑफ डॉ. ए.के. द्विवेदी) पुस्तक का विमोचन भोजपुरी के जाने – माने सीनियर एक्टर अशोक कुमार गुप्ता, सचिव श्री श्रवण शुक्ला, अमजद हुसैन, साकिब सिद्दीकी के हाथों हुआ! लेखक डॉ. राहुल शुक्ल ‘साहिल’ ने पुस्तक के बारे में बताया कि “सफलता के जिंदगी में सभी के अपने-अपने मायने होते हैं, किसी को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता नजर आती है, किसी को जीवकोपार्जन/नौकरी या व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता नजर आती है। सभी व्यक्तियों के जीवन में सफलता के अलग-अलग अर्थ होते हैं और सफलता की यात्रा आसान नहीं होती: जीवन में बहुत से संघर्ष करने पड़ते हैं; बहुत सी चीजों का त्याग और बलिदान करना होता है; लेकिन सच्ची लगन, सतत प्रयास, निष्ठा, परिश्रम एवं सकारात्मक दृष्टिकोण और कौशल पूर्ण कार्य से हमें सफलता की सीढ़ियां दिखाई पड़ने लगती हैं। सफल व्यक्ति बनना या सफलता के उच्च सोपान पर पहुंच जाना जिंदगी में शिखर पर पहुंचने के समान है । हर किसी का सपना होता है कि हम सामाजिक रूप से यशस्वी, आर्थिक रूप से मजबूत, मानसिक रूप से सशक्त और शक्तिशाली व्यक्ति बने और लोग हमारा सम्मान करें । ऐसी सफलता को पाने का सभी के अंदर चाह या लालसा होती है। इस सफलता की यात्रा में हम सर्वप्रथम जिन लोगों का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे उसमें सबसे विशेष सबसे प्रमुख और बहुत ही आवश्यक व्यक्ति का उदाहरण देना मैं सबसे जरूरी समझता हूं क्योंकि वाकई में सतत प्रयासों से ही सफलता मिलती है और सफल होने के बाद भी व्यक्ति के प्रयास, निष्ठा, लगन एवं कार्यों में निरंतरता बनी रहनी चाहिए वह कभी रुकना नहीं चाहिए और ऐसी ही उत्कृष्ट एवं उत्तम सोच के आदर्श हम सब के मार्गदर्शक डॉक्टर अश्विनी कुमार द्विवेदी सर, जो की इंदौर के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक हैं ; डॉ. द्विवेदी सर के साथ – साथ अन्य महापुरुषों एवं प्रेरणादायक व्यक्तित्वों से परिपूर्ण इस पुस्तक में मनुष्य के जीवन में सफलता की यात्रा के विभिन्न सोपानों के उच्च शिखर पर पहुंचने का प्रयास किया गया है। आप सभी के बीच यह पुस्तक शीघ्र ही लोकार्पित होगी।

कार्यक्रम में विश्व जनचेतना ट्रस्ट प्रयागराज के जिला संयोजक साकिब सिद्दीकी, जिला सचिव संध्या कनौजिया,जिला सचिव अंनु विस्वकर्मा,कार्यवाहक सरजीत गौतम, अमजद हुसैन, पूनम तिवारी,अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments