कांग्रेस ने एक और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रयागराज से उज्जवल रेवती रमण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
बीते 2 अप्रैल को पूर्व सांसद रेवती रमन सिंह के बेटे पूर्व कैबिनेट मंत्री उज्जवल रेवती रमण सिंह ने कांग्रेस का दामन थामा था। यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने विधायक उज्जवल रमन सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें कांग्रेस का गमछा (अंगवस्त्र) भेंट किया था। इस मौके पर उज्जवल रमण ने कहा था कि कहा कि आज का दौर बहुत कठिन है, संविधान खतरे में ही नहीं है, बल्कि खतरा दिखने भी लगा है। इस दौर में एक जैसी विचारधारा के सभी लोगों को एकजुट होकर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़नी है। इस महासमर में जननायक राहुल गांधी के कंधे से कंधा मिलाकर मैं भी इस लड़ाई में साथ देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
Anveshi India Bureau