प्रयागराज। महाकुंभ प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड के निर्देशन में साप्ताहिक शिविर प्रारंभ होकर कुल सात चक्र में 250-250 स्काउट गाइड व रोवर रेंजर के गाइड्स मेले में समस्त मुख्य स्थान पर श्रद्धालुओं स्नानार्थियों एवं पर्यटकों को सुगम व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने हेतु वॉलंटरी मैनपॉवर के माध्यम से सोशल सर्विस कैंप सेक्टर नंबर 6 भारद्वाज मार्ग मेला क्षेत्र प्रयागराज से संचालित किया जा रहा है। सेवा शिविर में कुल वर्तमान चक्र में 250 कैडेट प्रयागराज, वाराणसी व विंध्याचल मण्डल से स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स सेवा कार्य पूरी निष्ठा और लगन के साथ कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी जिला मुख्य आयुक्त प्रयागराज, नोडल अधिकारी मेला सेवा शिविर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उपाध्यक्ष पी एन सिंह प्रयागराज एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट प्रवीण कुमार तिवारी और सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त कमलेश द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पूरे जनपद से 400 स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन 1000 स्काउट और गाइड रोवर्स रेंजर्स सम्पूर्ण 25 सेक्टर के साथ-साथ मेले के प्रत्येक भीड़-भाड़ क्षेत्र संगम नोज, हनुमान मंदिर, बंधवा ट्रैफिक कंट्रोल, महाराणा प्रताप चौराहा, चुंगी, शास्त्री ब्रिज, प्रयाग संगम रेलवे स्टेशन प्रयागराज, प्रयाग रेलवे स्टेशन एवं अस्थाई बस स्टेशन बनाए गए हैं। उसमें बेला कछार, झूंसी, दुर्जनपुर, नैनी, लेप्रोसी के साथ-साथ नेहरू पार्क पर टोली बना बनाकर पूरे मनोयोग के साथ महाकुंभ में समस्त श्रद्धालुओं की विनम्रता पूर्वक सेवा-भाव से योगदान देने के लिए पूरी टीम योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। प्रादेशिक मुख्य आयुक्त डॉ प्रभात कुमार जी के कुशल निर्देशन में पूरे प्रदेश की टीम के साथ-साथ जिला संस्थान की टीम युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है । सेक्टर नंबर 6 में सेक्टर की प्रभारी स्टेट ट्रेनिंग कमीश्नर गाइड सितारा त्यागी, डिवीजन मण्डल सहयोगी रविंदर कौर सोखी वाराणसी मण्डल एवं राजेश प्रजापति विंध्याचल मण्डल, राकेश सैनी देवीपाटन मण्डल के साथ-साथ वेद प्रकाश भगत डीओसी,सुरेंद्र प्रताप सिंह नोडल प्रभारी, डॉक्टर आकांक्षा केसरी जिला नोडल, इरशाद अहमद आईटी सेल,पंकज कुमार मिश्रा आईटी कोऑर्डिनेटर , राजीव रंजन पटेल नोडल प्रभारी, चंद्रकांत,आनंद कुमार एवं अभिलेखी रिकॉर्ड को मूर्ति देने में विवेक पांडेय इत्यादि के माध्यम से पूरी टीम तैयार होकर व्यवस्थित श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित हैं।
Anveshi India Bureau