शहर पश्चिमी विधानसभा के मुँडेरा में सांसद मैनपुरी डिंपल यादव के 47वें जन्मदिन पर प्रयागराज में रक्तदान एवं कंबल वितरण कार्यक्रम को आयोजित किया। इस अवसर पर जयंतीपुर, हरवारा, मिरापटी और मुँडेरा सहित आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के आयोजक श्री यथांश केसरवानी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने समाज सेवा, समर्पण और त्याग का संदेश देते हुए रक्तदान किया। उन्होंने कहा, “हमारा यह रक्त जरूरतमंद लोगों तक पहुँचे और उनकी मदद करे, यही हमारा उद्देश्य है।”
इस ठंड में कंबल प्राप्त कर महिलाओं के चेहरे पर जो मुस्कान आई, उसने समाजवाद के असली अर्थ को परिभाषित किया।
सांसद डिंपल यादव की दीर्घायु और सुखद जीवन की कामना करते हुए कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने प्रार्थना और शुभकामनाएँ दीं।
Anveshi India Bureau