प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पड़े 38 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। इनमें संबद्ध प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षक के तकरीबन साढ़े तीन हजार पद शामिल हैं।
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पड़े 38 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। इनमें संबद्ध प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षक के तकरीबन साढ़े तीन हजार पद शामिल हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग मार्च या अप्रैल में इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है।
नई शिक्षक भर्ती शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग परिषदीय, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के निदेशकों के साथ बैठक कर चुका है। माध्यमिक विद्यालयों में 31 मार्च तक रिक्त होने जा रहे पदों की संख्या के बारे में शिक्षा सेवा चयन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से जानकारी मांगी है। वहीं, अशासकीय महाविद्यालयों में 30 जून तक रिक्त होने जा रहे पदों का ब्योरा उच्च शिक्षा निदेशालय से मांगा गया है।
आयोग के सूत्रों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी), प्रवक्ता (पीजीटी) एवं इससे संबद्ध प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के कुल 38 हजार पद रिक्त हैं। इनमें टीजीटी एवं पीजीटी के तकरीबन 34500 पद शामिल हैं।
आयोग के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही एक बार फिर निदेशकों की बैठक बुलाई जानी है, ताकि भर्ती की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। सबकुछ ठीक रहा तो मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में नई भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। वहीं, अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक हजार पद रिक्त हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय जल्द ही इन रिक्त पदों का अधियाचन आयोग को भेजने की तैयारी कर रहा है।
इसके अलावा शिक्षा सेवा चयन आयोग को अल्पसंख्यक महाविद्यालयों एवं अटल आवासीय विद्यालयों में भी शिक्षक भर्ती की जिम्मेदारी दी गई है, सो इन भर्तियों को शुरू करने के लिए भी संबंधित विभागों से रिक्त पदों का अधियाचन मांगा गया है। वहीं, परिषदीय विद्यालयों को भी सहायक अध्यापक के रिक्त पदों का ब्योरा आयोग को उपलब्ध कराना है।
फिलहाल, आयोग फरवरी में प्रस्तावित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है। इस परीक्षा के माध्यम से अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती की जानी है। इस परीक्षा के बाद आयोग अप्रैल में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराएगा, जिसके लिए 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
Courtsy amarujala.com