प्रयागराज: श्री गणेश नवयुवक संघ द्वारा गणेश जी की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन
आज 17 जनवरी, शुक्रवार को श्री गणेश नवयुवक संघ द्वारा प्रयागराज में गणेश जी की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ जॉनसन गंज से हुआ, जहाँ सबसे पहले पूजा अर्चना की गई और फिर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आरती की। इसके बाद यात्रा की शुरुआत हुई और शहरभर में भव्यता का नजारा देखने को मिला।
शोभा यात्रा में डीजे, रोड लाइट और पंजाबी भांगड़ा के साथ-साथ वाराणसी से बुलाए गए डमरू वादक अपनी कला से दर्शकों का मन मोह रहे थे। यात्रा में दर्जनों कलात्मक चौकियां अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन कर रही थीं, जिनमें हनुमान जी की तस्वीर सबसे आगे थी। इसके अलावा, शंकर पार्वती की चौकी, काली जी का शिवांग, और अन्य धार्मिक चित्रकला का प्रदर्शन लोगों को भाव-विभोर कर रहा था।
यात्रा गणेश मंदिर, बादशाही मंडी से प्रारंभ होकर जॉनसन गंज, विवेकानंद मार्ग, साउथ मलाका, हिंदी साहित्य सम्मेलन मार्ग, मोती पार्क, जवाहर स्क्वायर, जीरो रोड, लोकनाथ लाल डिग्गी, बजाजा पट्टी, चौक, घंटाघर होते हुए फिर से गणेश मंदिर, जॉनसन गंज में समाप्त होगी।
इस शोभा यात्रा में भाग लेने वाले प्रमुख व्यक्तियों में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, सांसद उज्जवल रमण सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, पंडित दिगंबर नाथ त्रिपाठी, आचार्य फूलचंद शुक्ला, पंडित मनोज शुक्ला, और कई अन्य धार्मिक एवं समाजसेवी प्रमुख लोग शामिल थे।
इस दिन खासतौर पर माताएं पूजा-पाठ और व्रत रखकर अपने पुत्रों के लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं। शोभा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान कोतवाली पुलिस और एलआईयू की टीम ने रखा था, जो यात्रा के हर कदम पर अपनी निगाह बनाए हुए थी।
इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में प्रयागराज के नागरिकों का उत्साह और श्रद्धा देखने लायक था।
Anveshi India Bureau